बॉलीवुड के दमदार एक्टर का जिक्र होगा, तो सनी देओल का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। इन दिनों गदर एक्टर अपने पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारियों को संभालने में लगे हुए हैं। पर्सनल जिंदगी के अलावा, एक्टर अब अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में आ गए हैं। फैंस उन्हें प्यार से सनी पाजी कहते हैं और अब अपडेट आया है कि उनकी झोली में रामायण के बाद एक दूसरी बड़ी फिल्म आ गई है, जिसमें वह हनुमान के किरदार में नजर आएंगे।

गदर 2 से कमबैक करने के बाद सनी देओल को एक के बाद एक बड़ी फिल्में लगातार ऑफर हो रही हैं। नितेश तिवारी की रामायण में सनी देओल भगवान हनुमान की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस बीच अब अभिनेता के हाथ एक और बड़ी माइथोलॉजिकल फिल्म लगती नजर आ रही है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट में सूत्रों को हवाले से जानकारी दी है कि रामायण फिल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा भगवान हनुमान पर आधारित एक अलग म्यूजिक फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस मूवी में लीड भूमिका अदा करने के लिए मेकर्स की पहली पसंद सनी देओल को बताया जा रहा है। उनका यह मानना है कि इस रोल को बखूबी पर्दे पर दिखाने के लिए उनके अलावा कोई और बेहतर साबित नहीं हो सकता है।

रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि भगवान हनुमान के किरदार पर आधारित यह फिल्म रामायण यूनिवर्स की दूसरी बड़ी फिल्म होगी। सूत्र ने यह जानकारी भी दी है कि रामायण की स्क्रिप्ट को देखने के बाद इस बात का अंदाजा लग गया था कि हनुमान के किरदार के लिए एक अलग फिल्म की जरूरत होगी। इसके लिए सनी पाजी का नाम बार-बार सामने आया, क्योंकि इस किरदार को उनसे बेहतर कोई नहीं निभा सकता है। दरअसल, वह ओरिजिनल रामायण का हिस्सा भी हैं।

यह भी पढ़ें: Year Ender: 2025 में इन सितारों ने अपने नाम किए अलग-अलग रियलिटी शोज के खिताब, देखें पूरी लिस्ट

सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें, तो इस समय उनके पास पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। अब एक्टर बॉर्डर 2 में नजर आएंगे, जो 22 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। इसके अलावा, उनके पास लाहौर 1947, जाट 2 और रामायण जैसे प्रोजेक्ट्स हैं।