Sunny Deol Jaat Controversy: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ पर विवादों के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। फिल्म के एक सीन को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। फिल्म को लेकर विवाद की शुरुआत हुई है और उस सीन को हटाने के लिए दो दिनों का अल्टीमेटम भी मिला है। अगर ऐसा नहीं होता है तो आने वाले दिनों में भारी विवाद खड़ा हो सकता है। ‘जाट’ के एक सीन पर क्रिस्चियन कम्यूनिटी ने आपत्ति जताई है। समुदाय की ओर से कहा गया कि अगर फिल्म के उस सीन पर एक्शन नहीं लिया गया तो वो इसका विरोध बड़े लेवल पर ले जाएंगे।

दरअसल, डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी की फिल्म ‘जाट’ के जिस सीन को लेकर विवाद हो रहा है। वो चर्च में फिल्माया गया है, जिसमें खूब मारधाड़ और खून-खराबा होता दिख रहे हैं। अब फिल्म के इसी सीन पर क्रिश्चियन समुदाय की ओर से आपत्ति जताई गई है। उनकी ओर से इस पर एक्शन लेने की मांग की गई है। उन्होंने दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने ऐलान किया था कि वो मंगलवार को सिनेमाघरों का घेराव करेंगे लेकिन पुलिस ने मामले को तुरंत संभाला और इसे रोक दिया था।

इसके बाद क्रिश्चियन कम्युनिटी ने ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर को फिल्म पर रोक लगाने का मांग पत्र सौंपा। इस पत्र में समुदाय की ओर से कहा गया कि 10 अप्रैल को ‘जाट’ फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसमें सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह ने काम किया है। डायरेक्टर गोपीचंद मालिनीनी और प्रोड्यूसर नवीन मालिनीनी हैं। फिल्म मैत्री मूवी मेकर्स और टीजी विश्व प्रसाद के तहत पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी है।

क्या है ‘जाट’ का वो सीन?

समुदाय की ओर से इसमें चर्च वाले सीन का भी जिक्र किया गया है। उनकी ओर से कहा गया कि फिल्म के एक सीन में चर्च के अंदर लोगों को प्रार्थना करते हुए दिखाया गया है। इसमें पवित्र पुलपट के ऊपर जीसस क्राइस्ट की केस वाली तस्वीर के नीचे रणदीप हुड्डा खड़े हैं और सीन में चर्च के अंदर गुंडागर्दी और लोगों को धमकाने के सीन दिखाए गए हैं, जो आपत्तिजनक हैं। क्रिश्चियन समुदाय की ओर से कहा गया कि इसकी वजह से पूरी कम्युनिटी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। समुदार की ओर से आरोप लगाया गया कि ये भारत में ईसाई धर्म के खिलाफ एक सोची-समझी साजिश है और दबाव बनाने की कोशिश की गई है। सीन में चर्च में बअदबी का भी आरोप लगाया गया है।

बेअदबी की धारा के तहत मामला दर्ज

‘जाट’ के इस सीन को लेकर क्रिश्चियन समुदाय ने रणदीप हु्ड्डा समेत फिल्म की स्टार कास्ट, निर्देशक, निर्माता और बैनर के खिलाफ बअदबी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस फिल्म पर रोक लगाने की अपील की गई है। कम्युनिटी की ओर से इस पर दो दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है और कहा कि अगर 2 दिन में कार्रवाई नहीं की जाती है तो इसका विरोध बड़े लेवल पर होगा।

Jaat Box Office Collection Day 6: सनी देओल की ‘जाट’ कछुए की चाल से कर रही है कमाई, 6 दिन में लगाई हाफ सेंचुरी, जानिए कुल कलेक्शन