धर्मेंद्र के बेटे और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को कभी भी हेमा मालिनी के साथ नहीं देखा गया। न ही कभी उन्होंने किसी इंटरव्यू में हेमा मालिनी का जिक्र किया। देओल फैमिली के फैंस के मन में हमेशा ये सवाल रहता है कि आखिर देओल फैमिली के आपस में रिश्ते कैसे हैं। जब हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल की शादी हुई हुई थी तब भी इस शादी में सनी या बॉबी में से कोई नजर नहीं आया था। हालांकि अभय देओल को इस शादी में देखा गया था।

कुछ वक्त पहले हेमा मालिनी ने खुद इस बात का जिक्र किया था देओल सन्स से उनके और फैमिली के कैसे रिश्ते हैं। हेमा मालिनी ने एक बार बताया था कि उनके रिश्ते आपस में बहुत सुलझे हुए हैं। जब भी हमें जरूरत होती है तब तब धरम जी के साथ सनी उनके बगल में हमारे लिए खड़े होते हैं।

हेमा मालिनी ने अपनी बायॉग्रफी की लॉन्च के दौरान बताया था-जब मेरा एक्सिडेंट हुआ था तब सनी ही वह पहले शख्स थे जो मुझे देखने के लिए घर पहुंचे थे। उन्होंनें इस बात का जायजा लिया कि डॉक्टर्स ठीक से इलाज कर रहे हैं, मेरे फेस पर कितने टांके आए हैं, टांके सही से कटे हैं या नहीं? मुझे बहुत अच्छा लगा था उस वक्त जब सनी आए थे। इससे साफ होता है कि हमारा रिश्ता आपस में कैसा है।

बता दें, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लवस्टोरी जगजाहिर है। धर्मेंद्र और हेमा ने 2 मई 1980 में शादी कर ली थी। हालांकि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे। धर्मेंद्र को पहली पत्नी प्रकाश कौर से 4 बच्चे हैं-सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता और विजेता। धर्मेंद्र ने हेमा से शादी जरूर की थी लेकिन उन्होंने पहली पत्नी प्रकाश कौर से तलाक नहीं लिया था।

धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी 1954 में हुई थी। उस वक्त धर्मेंद्र सिर्फ 19 साल के थे। धर्मेंद्र जब फिल्मों में आए तो उन्होंने साथ साथ दुनिया देखी, जहां उन्हें हेमा बहुत भा गईं। धर्मेंद्र ने जब हेमा को पहली बार देखा था तब ही वह उनकी खूबसूरती के कायल हो गए थे। इस बीच धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने तकरीबन 30 फिल्मों में साथ काम किया।