Gadar 2 Worldwide Collection Day 13: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर चर्चा में हैं। दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तारा सिंह और सकीना की ही जलवा देखने के लिए मिल रहा है। ये इस साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। लोगों को 22 साल बाद भी तारा और सकीना की जोड़ी काफी पसंद आई है। ऐसे में अब इसकी रिलीज को 13 दिन हो चुके हैं और ये अब रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) का रिकॉर्ड भी तोड़ने को तैयार है तो चलिए जानते हैं फिल्म ने भारत और दुनियाभर में कितनी कमाई कर ली है?

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार बताया जा रहा है कि ढाई हफ्तों में ‘गदर 2’ ने कुल 410.70 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, इसके 13वें दिन कलेक्शन को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म ने 10 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म की दुनियाभर का कमाई को लेकर कहा जा रहा है कि इसने वर्ल्डवाइड 522.8 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसका इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 472.8 करोड़ हो गया है। अब ‘गदर 2’ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में रजनीकांत की ‘जेलर’ को भी पछाड़ने के लिए तैयार है। ‘जेलर’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 523.4 करोड़ है और सनी देओल की मूवी 522.8 करोड़ के कलेक्शन तक पहुंच गई है। ऐसे में अब ये कुछ ही कदम पीछे है।

ट्रेड एनालिस्ट अंदाजा लगा रहे हैं कि ‘गदर 2’ अपने 14 दिन के कलेक्शन के बाद रजनीकांत की ‘जेलर’ के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। आपको बता दें कि ‘जेलर’ को सनी देओल की फिल्म से एक दिन पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसने जबरदस्त कलेक्शन किया है। दोनों ही फिल्मों को लोगों और क्रिटिक्स से भरपूर प्यार मिला है।

जानिए ‘गदर 2’ के हर हफ्ते का कलेक्शन

‘गदर 2’ की हर हफ्ते की कमाई की बात की जाए तो इसने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। इसके बाद मूवी ने आठवें दिन 20.5, 9वें दिन 31.0, 10वें दिन 38.9, 11वें दिन 13.50 और 12वें दिन 12.10 करोड़ का बिजनेस किया था।

गौरतलब है कि फिल्म ‘गदर-2’ ने अपने फर्स्ट डे के कलेक्शन के साथ ही ‘दंगल’ और ‘केजीएफ-2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इसके बाद से ये फिल्म शाहरुख खान की ‘पठान’ और प्रभास की ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर आगे बढ़ रही है। इसकी कमाई का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।