सनी देओल कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से आइसोलेशन में हैं। वहीं देश में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में चल रहे किसान मुद्दे पर भी बीजेपी नेता सनी देओल का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था जिसको लेकर उनपर फैंस सवाल खड़े करने लगे थे। ऐसे में अब जाकर सनी देओल ने ‘फार्मर प्रोटेस्ट’ को लेकर चुप्पी तोड़ी है। सनी देओल ने एक स्टेटमेंट अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जारी किया है जिसमें वह किसान और केंद्र सरकार को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं।
गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि सरकार औऱ किसानों के बीच में आप लोग न पड़ें ये उनका मामला है उन्हें ही सुलझाने दें। ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए सनी देओल ने कहा-‘मेरी पूरी दुनिया से विनतीहै कि यह किसान और हमारी सरकार का मामला है। इसके बीच में कोई भी ना आए। क्योंकि दोनों आपस में बातचीत करके इसका हल निकालेंगे।, मैं जानता हूं कई लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं औऱ वो लोग अड़चन डाल रहे हैं। वह किसानों के बारे में बिलकुल नहीं सोच रहे है। उनका अपना ही खुद का कोई स्वार्थ हो सकता है।’
सनी ने आगे कहा- ‘दीप सिद्धू, जो चुनाव के वक्त मेरे साथ था। लंबे समय से मेरे साथ नहीं है। वो जो भी कह रहा है और कर रहा है वो खुद अपनी इच्छा अनुसार कर रहा है। मेरा उसकी किसी भी गतिविधि से कोई संबंध नहीं है। मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा। हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के भले के बारे में ही सोचा है। और मुझे यकीन है कि सरतकार उनके साथ बातचीत करके सही नतीजे पर पहुंचेगी।’
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 6, 2020
सनी देओल के इस पोस्ट से कई लोग सनी देओल पर भड़कने लगे। तो किसी ने सनी देओल की बात का समर्थन किया। फैंस कहते दिखे सनी जी अब बोले, चलो कुछ तो बोले। तो किसी ने कहा-बोले भी तो क्या। एक ने कहा- ठीक कहा सनी पाजी, कुछ लोग गरीब किसानों को भड़का रहे है झूठ बोल रहे हैं, जबकि ये नया कानून किसानों की भलाई के लिए ही है। मगर कांग्रेस, अकाली, आप और कुछ किसान यूनियन जो कि खुलकर चुनावों में कांग्रेस का समर्थन कर चुकी है ऐसे लोगों की दलाली खत्म हो रही है इसलिए तड़प रहे हैं।
एक ने कहा-‘बस कर, अब दिल्ली को तब तक बंधक बनाए रखने की कसम खाई है, जब तक काला कानून रद्द नहीं हो जाता। इसको जवाब देते हुए दूसरे यूजर ने कहा-, ‘पता नहीं क्यों इन लोगों ने एक ही रट्ट लगा रखी है। काला कानून.. अरे भाई अगर पूछो तो कहते हैं इसमें काला क्या है? तो वहो कहते हैं मैनु की पता।’
एक यूजर ने गुस्सा में कहा- ‘किसान अपनी लडाई खुद लड़ लेगा @iamsunnydeol पाजी, लगता है आपकी हड्डियों मे भी पानी भर गया है।’ दूसरे ने कहा- ‘पानी नहीं भाई वो, वो भर गया है जिससे इनकी पार्टी के कुछ मंत्री न्यूक्लियर बम से बचने वाली परत बना रहे थे। बाकी आप समझदार है। एक य़ूजर ने चुटकी लेते हुए कहा-‘1 किले मे किते कनाल हौव बताईयौ जरा बिल की बात बादमे कर लेंगे।’ एक अन्य ने गुस्से में कहा- ‘किसानों के गदार मत बनो!’