बॉलीवुड एक्टर और राजनेता सनी देओल इस वक्त फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड को नशे का अड्डा कहा जाता है, इसपर सनी ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड को लेकर ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये इंडस्ट्री ग्लैमर से जुड़ी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा ड्रग्स को किसी प्रोफेशन से नहीं जोड़ सकते, ये इंसान होता है जो नशा करता है, इसमें पेशे को कसूरवार ठहराना सही नहीं होता।

आजतक के साथ इंटरव्यू में सनी देओल से बॉलीवुड में ड्रग्स और मीडिया कवरेज के बारे में सवाल किया गया था। इसपर उन्होंने कहा,”सड़ा हुआ बॉलीवुड नहीं है, सड़े हुए इंसान हैं। और वो किस फिल्ड में नहीं है, ये बताइये। बिजनेसमैन हो, स्पोर्ट्समैन हो, जहां लत लगी हुई हो, वो चारों तरफ है। हम ग्लैमर वाले हैं तो उन्हें हमारे पर उंगली उठाने में मजा आता है।”

बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अक्टूबर 2021 में ड्रग केस में गिरफ्तार किया गया था। कई सुनवाई होने के बाद करीब चार हफ्ते में उन्हें रिहा किया गया था। इससे पहले साल 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके फैंस ने इंडस्ट्री पर कई आरोप लगाए थे। उनमें से एक ड्रग्स की लत भी थी।

इससे पहले भी सनी देओल ने बॉलीवुड पर नशे को लेकर उठे सवाल पर बात की थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,”मैंने जीवन भर शराब, नशीली दवाओं और पार्टियों से परहेज किया है। मैं पूरे मन से कसरत करता हूं और एक निश्चित अनुशासन का पालन करता हूं। ससे मुझे स्वस्थ महसूस करने और दिखने में मदद मिली है। इन सालों में मुझे एहसास हुआ है कि आप हर चीज को कंट्रोल नहीं कर सकते। मेरे पिता परिवार के मुखिया हैं लेकिन उनका सबसे बड़ा बेटा होने के नाते मुझे परिवार का प्रबंधन करना पड़ता है। मैं अपने भाई बॉबी, चचेरे भाई अभय के लिए एक बड़ा भाई और अपने बेटों करण और राजवीर के लिए एक जिम्मेदार पिता रहा हूं। हां, कुछ चीजे मुझे परेशान करती हैं।”

बता दें कि सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ जल्दी थिएटर रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। इसमें सनी के साथ उनकी को-एक्ट्रेस अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा होंगे।