Sunny deol Border 2: सनी देओल ‘गदर-2’ (Gadar 2) की सक्सेस के बाद अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर-2’ को लेकर चर्चा में हैं। वो एक बार फिर से अपनी 90 के दशक की मूवी से सफलता को भुनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। माना जा रहा है कि ‘गदर 2’ की सफलता को देखने के बाद जेपी दत्ता ने ‘बॉर्डर 2’ पर काम करने का फैसला किया है। ऐसे में फिल्म की स्टारकास्ट पर काम शुरू हो गया है। खबर है कि इसमें सनी के साथ कई चेहरे स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इसी बीच जानकारी सामने आ रही है कि इसके लिए कार्तिक आर्यन को अप्रोच किया गया था और उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया है।
खबरों की मानें तो मेकर्स की ओर से कार्तिक आर्यन को ‘बॉर्डर 2’ ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने इसमें काम करने से इनकार कर दिया है। इसके पीछे की दो वजहों को बताया जा रहा है। पहला ये है कि कार्तिक को अपना किरदार कुछ खास पसंद नहीं आया है और दूसरा ये कि वो मल्टीस्टारर फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं हालांकि, सनी देओल की फिल्म को लेकर एक्टर की ओर से अभी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।
खैर, ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी एक्टर ने किसी फिल्म में काम करने से मना किया है। कार्तिक के ‘बॉर्डर-2’ को मना करने से पहले इसके फर्स्ट पार्ट को भी कई स्टार्स ने रिजेक्ट किया था और बाद में फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही थी। स्टार्स ने जिस किरदार को वीक बताया था, वही मूवी में खूब पॉपुलर रहा था। 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित फिल्म ‘बॉर्डर’ में सनी देओल (मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी) के साथ जैकी श्रॉफ (विंग कमांडर आनंद), सुनील शेट्टी (सहायक कमांडेंट कैप्टन भैरों सिंह बीएसएफ) और अक्षय खन्ना (सहायक कमांडेंट कैप्टन भैरों सिंह बीएसएफ) जैसे स्टार्स ने काम किया था। ये एक्टर्स अपने किरदार में छा गए थे। लेकिन, इस दौरान सबसे ज्यादा तारीफें अक्षय खन्ना के रोल की हुई थी। इससे उनकी किस्मत ही चमक उठी थी।
5 स्टार्स ने रिजेक्ट की थी ‘बॉर्डर’
फिल्म में जहां अक्षय खन्ना के किरदार धर्मवीर सिंह ने काफी तारीफें बटोरी थी वहीं, इसके लिए मेकर्स की पहली पसंद कोई और था, जिसने इसे कमजोर रोल बताया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद सलमान खान थे। वो इस रोल को लेकर उनके पास भी गए थे लेकिन, भाईजान ने इसे करने से मना कर दिया था और कहा था कि वो इसमें फिट नहीं बैठते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बाद वो अक्षय कुमार के पास गए तो उन्होंने भी मना कर दिया और फिर उन्होंने अजय देवगन, आमिर खान और सैफ अली खान को अप्रोच किया लेकिन किसी ने भी हामी नहीं भरी। अंत में जेपी दत्ता ने अक्षय खन्ना को ऑफर किया और उन्होंने हामी भरी और हिट हो गए।
‘बॉर्डर-2’ में नजर आ सकते हैं ये स्टार्स
सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर कहा जा रहा है कि ये मल्टी स्टारर फिल्म है। इसकी शूटिंग 2024 में शुरू की जाएगी। इसकी स्टारकास्ट को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें सनी देओल के अलावा सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी, आयुष्मान खुराना और पंजाबी सिंगर एमी विर्क नजर आ सकते हैं।