Jaat 2: सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है, इस बीच एक्टर ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। सनी देओल ने अपनी नई एक्शन फिल्म का ऐलान कर दिया है और ये कोई और नहीं बल्कि जाट का ही सीक्वल होगा। सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘जाट 2’ का ऐलान कर दिया है। फिल्म के ऐलान के साथ नया पोस्टर भी सामने आया है जिसमें जाट 2 लिखा है।
पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में सनी देओल ने लिखा है, ‘जाट अब एक नए मिशन पर।’
सनी देओल की फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है, फैंस और क्रिटिक्स दोनों से फिल्म को मिले-जुले रिस्पॉन्स मिले हैं। लोगों को सनी देओल का एक्शन पसंद आ रहा है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह भी अहम रोल में हैं। रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह फिल्म में विलेन के रोल में हैं। फिल्म में सैयामी खेर भी हैं वो पुलिस के रोल में नजर आ रही हैं।
जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सनी देओल की फिल्म जाट ने ओपनिंग डे पर 9.62 करोड़ से अपना खाता खोला था। 1 हफ्ते में फिल्म ने 57.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। हालांकि फिल्म का बजट काफी ज्यादा था, फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी जिसमें 50 करोड़ तो सनी देओल की फीस ही थी। ऐसे में ये आंकड़ा इशारा कर रहा है कि फिल्म फ्लॉप की कैटेगरी में शामिल हो सकती है। अब जाट 2 को दर्शकों को कितना प्यार मिलेगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा, फिलहाल सनी देओल के फैंस तो उनकी इस अनाउंसमेंट से बहुत खुश हैं।