बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था। उन्होंने अपने 90वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उस वक्त फैंस को उनके अंतिम दर्शन नहीं हो पाए और इस बात को लेकर तमाम लोगों ने देओल परिवार के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिर की। मगर धर्मेंद्र के फैंस का प्यार उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर रोक नहीं पाया और वो उनके जुहू स्थित घर के बाहर इकट्ठे हुए।
हर साल फैंस धर्मेंद्र के जन्मदिन पर बड़ा सा केक लेकर उनके घर पहुंचते थे, इस बार भी ऐसा ही हुआ। सनी देओल और बॉबी देओल ने अपने पिता के फैंस को निराश नहीं किया और उनसे मुलाकात की। सनी देओल और बॉबी देओल ने पिता के 90वें जन्मदिन के अवसर पर उनके जुहू स्थित बंगले के बाहर फैंस के साथ बातचीत के लिए कार्यक्रम आयोजित किया था।
दोनों भाइयों ने फैंस से बातचीत की, इसकी कई तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सामने आ रहे हैं। बॉबी और सनी ने ना केवल धर्मेंद्र के फैंस से मुलाकात की, बल्कि उन्हें जलपान कराया।
यह भी पढ़ें: ‘मैं और नेहा कुर्सियों पर बैठे थे…’, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने सुनाया भोजपुरी लोक गायिका से जुड़ा दिलचस्प किस्सा
बता दें कि इस खास दिन पर सनी देओल, बॉबी देओल, हेमा मालिनी, ईशा देओल और अभय देओल ने धर्मेंद्र की याद में पोस्ट किए। हेमा मालिनी ने एक्स पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “धरम जी, जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे दिल, दो हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है जब आपने मुझे दिल तोड़कर छोड़ा था, धीरे-धीरे टुकड़ों को इकट्ठा कर रहा हूं और अपने जीवन को फिर से बनाने की कोशिश कर रहा हूं, यह जानते हुए कि आप हमेशा आत्मा में मेरे साथ रहेंगे। हमारे जीवन की खुशनुमा यादें कभी नहीं मिट सकतीं और उन पलों को फिर से जीने से मुझे बहुत सुकून और खुशी मिलती है। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं हमारे साथ बिताए प्यारे सालों के लिए, हमारी दो खूबसूरत बेटियों के लिए जिन्होंने एक-दूसरे के लिए हमारे प्यार की पुष्टि की और उन सभी खूबसूरत, खुशनुमा यादों के लिए जो मेरे दिल में हमेशा रहेंगी। आपके जन्मदिन पर, भगवान से मेरी प्रार्थना है कि वह आपको शांति और खुशी का खजाना प्रदान करें जो आप अपनी विनम्रता और दिल की अच्छाई और मानवता के प्रति आपके प्यार के लिए पूरी तरह से हकदार हैं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार, हमारे खुशी भरे पल।”
यह भी पढे़ं: ‘पापा आपकी याद आती है’, धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर ईशा देओल का इमोशनल पोस्ट, भतीजे की पोस्ट ने खींचा ध्यान
बॉबी देओल ने धर्मेंद्र के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मेरे प्यारे पापा और हमारे प्यारे धरम, आपकी सोच मैं ये लिख रहा हूं। दुनिया में इतना प्यार नहीं जितना आपने हम सभी को दिया। हर मुस्कुराहट, हर तपकते आंसू में साथ निभाया, हर मुश्किल में हाथ बढ़ाया। हमें तरह जिस तरह सिर्फ हम सब के धरम कर सकते हैं।”
