डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) के जरिए 22 साल के बाद एक बार फिर से तारा सिंह और सकीना की जोड़ी पर्दे पर वापस लौट रही है। इसे देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं। मूवी को 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। अब 10 दिन पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग (Gadar 2 Advance Booking) में ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। इसमें सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की जोड़ी तारा सिंह और सकीना के किरदार में दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नजर आने वाले हैं।
फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ‘गदर 2’ की एडवांस बुकिंग को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिए एक पोस्ट शेयर किया है और लिखा, ‘अभी बुक माय शो देखा। राज मंदिर जयपुर पूरे हफ्ते के लिए येलो है। ईश्वर ‘गदर 2′ पर मेहरबान हैं। शानदार बुकिंग हो रही है। हालांकि, अभी तक आईनॉक्स और पीवीआर की बुकिंग ओपन ही नहीं हुई है। जल्द ही खुलने जा रही है। शुक्रिया ऑडियंस।’ रिपोर्ट्स की मानें तो मूवीमैक्स चेन में 1985 टिकट, सिनेपोलिस में 3900 और मिराज में 2500 टिकट बिक चुके हैं। इस फेहरिस्त में आपको बता दें कि सत्यप्रेम की कथा के 9800 टिकट और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के 12000 टिकट बिके हैं।
सनी देओल को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म 30 करोड़ की कमाई के साथ बंपर शुरुआत कर सकती है। हालांकि, अब तो फिल्म की रिलीज के बाद ही साफ हो पाएगा कि ये फर्स्ट डे कितना कलेक्शन कर पाती है? लेकिन, मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीदे हैं। ऐसे में देखना ये होगा कि मूवी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर पाती है या नहीं।
OMG 2 से होगी ‘गदर 2’ की भिड़ंत
बताते चलें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG2’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ दोनों ही 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। ऐसे में दोनों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है। क्योंकि सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी 22 साल बाद लौट रही है। इसे लोग देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। वहीं, अक्षय कुमार की भी फैन फॉलोइंग कम नहीं है। OMG की फ्रैंचाइजी वाली फिल्म को लेकर भी उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में देखना ये बड़ा ही दिलचस्प होगा कि कौन-सी फिल्म ज्यादा कलेक्शन कर पाती है।