गोविंदा और सुनीता आहूजा का तलाक एक बार फिर बी-टाउन में गॉसिप का हिस्सा बन गया है। दरअसल, हाउटरफ्लाई की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा बताया गया कि एक्टर की पत्नी ने 5 दिसंबर, 2024 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में गोविंदा से तलाक की अर्जी दी। इस खबर के बाद फिलहाल कपल की तरफ से तो कोई रिएक्शन नहीं आया है, लेकिन गोविंदा के वकील का एक बयान जरूर सामने आया, जिसमें उन्होंने इन अफवाहों का खंडन किया।
इसके अलावा कपल की बेटी टीना आहूजा ने भी इन सिर्फ अफवाह ही बताया था। इसी बीच अब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का एक नया इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने एक्टर पति को लेकर कई सारी बातें शेयर की है। इसमें उन्होंने यह भी बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने ‘चीची’ से शादी की थी। चलिए जानते हैं कि एक्टर की वाइफ ने क्या कहा।
यह भी पढ़ें: 1 घंटे 34 मिनट की इस ड्रामा-थ्रिलर फिल्म की कहानी दहला देगी दिल, सस्पेंस में भी नहीं आएगी कोई कमी
पत्नी को टाइम नहीं देते गोविंदा?
सुनीता आहूजा ने हाल ही में ईट ट्रेवल रिपीट को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई चीजें शेयर की। इस दौरान जब उनसे उनके डेली रूटीन के बारे में पूछा गया। इस दौरान एक्टर की वाइफ ने कहा, “मैं 4 बजे उठ जाती हूं। इसके बाद एक घंटा मेडिटेशन करती हूं, फिर वॉक पर जाती हूं। इसके बाद पूजा-पाठ करती हूं, दान-धर्म करती हूं और फिर आराम से बैठती हूं।”
इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि इस बीच में आपको गोविंदा के लिए टाइम मिलता है या नहीं। इस पर सुनीता ने जवाब दिया, “उनके लिए तो हमेशा ही टाइम है, वो मुझे टाइम कब देंगे मुझे नहीं पता।”
बताया क्यों की गोविंदा से शादी
इसके बाद उनसे पूछा गया कि अगर गोविंदा नहीं, तो आपका टीनएज क्रश कौन था। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “धर्म जी, मुझे वह बहुत पसंद थे। मुझे बाकी कोई पसंद नहीं है। हां, अब मुझे शाहरुख खान पसंद हैं। वह बहुत ही जेंटलमेन हैं, लेकिन जब मैं टीनएज में थी तो मुझे धर्म जी ही अच्छे लगते थे।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “मैंने गोविंदा से शादी इसलिए की, क्योंकि वो एक जैसे लगते थे। दोनों पंजाबी-पंजाबी है ना। धर्म जी की एक्टिंग भी गोविंदा ने एक सैंडविच फिल्म में की थी। बिल्कुल उनके जैसा किया था। तब मैंने बोला कि ये लगता है धर्म। ये बात मैंने धर्म जी को भी बोली थी कि इससे शादी मैंने इसलिए की क्योंकि ये थोड़ा-थोड़ा आपके जैसा लगता है।”