आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ लोगों को खूब पसंद आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म की तारीफ हो रही है, और कई सेलेब्स ने भी खुलकर फिल्म की तारीफ की है। अब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भी फिल्म की तारीफ है। सुनीता ने रणवीर सिंह को अपना पसंदीदा बताया है और कहा है कि अक्षय खन्ना का भी कमबैक हो गया।

सुनीता आहूजा 17 दिसंबर को अपने पालतू डॉग के साथ मुंबई एयरपोर्ट जाते दिखीं इस दौरान पैप्स ने उनसे धुरंधर को लेकर सवाल किए तो उन्होंने कहा कि क्या कमाल की पिक्चर थी यार। उन्होंने अक्षय खन्ना की तारीफ करते हुए कहा कि क्या सुंदर लग रहा है, हैंडसम लग रहा है उसका कमबैक हो गया है।

बात करते हुए एक जगह गलती से उन्होंने अक्षय खन्ना की जगह अक्षय कुमार बोल दिया था लेकिन तुरंत उन्होंने खुद को ठीक कर लिया।

Dhurandhar Box Office Collection: 700 करोड़ के क्लब में पहुंचने को तैयार है ‘धुरंधर’, जानें अब तक की कुल कमाई

धुरंधर की बात करें तो आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के अलावा आर माधवन, राकेश बेदी, संजय दत्त, सारा अर्जुन और अर्जुन रामपाल जैसे कई सितारे हैं। सभी के काम और आदित्य धर के निर्देशन की खूब तारीफ हो रही है।