90 के दशक के बेहतरीन कलाकार गोविंदा (Govinda) आज भले ही पर्दे से दूर हैं लेकिन, एक समय पर उनका स्टारडम ऐसा था कि उनके साथ काम करने के लिए मेकर्स की लाइनें लगा करती थीं। वो जिस भी किरदार को प्ले करते थे उसमें छा ही जाते थे। एक्टर की फिल्मों से कम उनकी पर्सनल लाइफ के चर्चे नहीं रहे हैं। कभी नीलम कोठारी तो कभी दिव्या भारती के साथ उनके लिंकअप की खबरें रही हैं। हालांकि, उन्होंने शादी सुनीता आहूजा के साथ की। लेकिन, सालों बाद उनकी तलाक की खबरों ने मीडिया में हलचल ही मचा दी। हालांकि, सुनीता ने तलाक की खबरों को बकवास बताया था। इसी बीच अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे गोविंदा को लेकर पैप्स सवाल करते हैं तो उनका अजीब सा रिएक्शन देखने के लिए मिलता है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

दरअसल, सुनीता आहूजा को हाल ही में बेटे यशवर्धन के साथ एक फैशन इवेंट में देखा गया। इस इवेंट में सुनीता ने रैंप वॉक भी की और सभी का ध्यान खींच लिया। रैंप पर उनका साथ उनके बेटे यशवर्धन ने दिया, जो अपने चार्मिंग लुक के लिए काफी पसंद किए जाते हैं। पापा गोविंदा की तरह ही वो भी एक बेहतरीन डांसर हैं। खैर, जब पैपराजी ने सुनीता और यशवर्धन को साथ में पोज देते हुए देखा तो उन्होंने गोविंदा का जिक्र किया और सुनीत से सवाल किया, ‘गोविंदा सर कहां हैं?’

सुनीता आहूजा के बदले तेवर

जहां सनुती आहूजा पहले पैप्स से हंस-हंसकर बातें कर रही थीं वहीं, गोविंदा को लेकर पूछे गए सवाल के बाद उनके तेवर ही बदल गए। इस सवाल के बाद एक पल में ही उनका मूड बदल गया। वो पैप्स को इशारों में जवाब देती हैं कि उनको कुछ नहीं बोलना हैं और वहां से झटपट चली जाती हैं। इसके बाद पैप्स यहीं नहीं रुकते हैं वो कहते हैं, ‘गोविंदा सर को मिस कर रहे हैं।’ इस पर सुनीता फिर कहती हैं, ‘पता दे दूं?’ इतना कहकर वो वहां से चली जाती हैं। सोशल मीडिया पर सुनीता का ये रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है, गोविंदा के फैंस उनके रिएक्शन पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सुनीता आहूजा बेटी टीना आहूजा को सपोर्ट करने के लिए एक फैशन इवेंट में पहुंची थीं। उनकी लाडली टीना NIF ग्लोबल नवी मुंबई के लिए शो ओपनर थीं। इस दौरान उन्हें गोल्डन ड्रेस में देखा गया था। वहीं, सुनीत ने एक शिमरी को-ऑर्ड सेट कैरी किया था जिसमें वह स्टनिंग लग रही थीं। वहीं, यशवर्धन ने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू शर्ट और ग्रीन पैंट पहना था।

‘वो भौकेंगे’, गोविंदा संग तलाक की खबरों को सुनीता अहूजा ने बताया अफवाह, बोलीं- मैं सोचती हूं…