Athiya Shetty KL Rahul Wedding Dates: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी एक्ट्रेस आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) के अफेयर की खबरें काफी समय से सामने आ रही हैं। हालांकि इस कपल ने कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है और केएल राहुल (Kl Rahul) के कई मैचों में भी अथिया गई हैं।

अब बीते काफी समय से दोनों की शादी की खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अथिया और के एल राहुल (Kl Rahul) जल्द शादी के बंधंन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी की डेट्स भी सामने आ चुकी हैं। आइए जानते हैं कि केएल राहुल और अथिया किन दिनों में सात फेरे ले सकते हैं।

जनवरी में सात फेरे लेंगे अथिया शेट्टी- के एल राहुल

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक अथिया शेट्टी और के एल राहुल जनवरी 2023 के आखिरी सप्ताह में शादी कर सकते हैं। दोनों की शादी एक प्राइवेट फंक्शन होगा। केएल राहुल से जुड़े सूत्र ने जानकारी दी है कि कपल दिसंबर के अंत तक अपने फैमिली और फ्रेंड्स को इनविटेशन भेजेगा और उनसे 21 से 23 जनवरी तक अपने डेट्स को ब्लॉक करने के लिए कहेगा।

ऐसे में शादी में चंद दिन बचे हैं इसलिए तैयारियां जोरों पर हैं। कहा जा रहा है कि सभी वेडिंग फंक्शन सुनील के खंडाला वाले बंगले पर होंगे। शेट्टी फैमिली के घर यह पहली शादी है, इसलिए कहा जा रहा है कि ग्रैंड लेवल पर सेलिब्रेशन होगा। आपको बता दें कि अभी हाल ही में पैपराजी से बातचीत करते हुए सुनील ने शादी की खबर की पुष्टि की थी और कहा था, ‘जल्दी होगी’।

अथिया शेट्टी और केएल राहुल का रिश्ता

बता दें कि गौरतलब है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल बीते तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने बीते साल अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था जब अथिया शेट्टी अपने भाई अहान शेट्टी की फिल्म ‘तड़प’ की स्क्रीनिंग पर बॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ पहुंची थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अथिया शेट्टी ने साल 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके अलावा अथिया साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं।