2 दिसंबर को सुनील पाल के लापता होने की खबर सामने आई थी, जब उनकी पत्नी ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन सुनील पाल ने पुलिस से संपर्क कर बताया था कि वो ठीक हैं और घर लौटने वाले हैं। इसके बाद सुनील ने खुलासा किया कि उन्हें किडनैप किया था। अब सुनील ने टाइम्स नाउ समेत अन्य मीडिया चैनल से बात करते हुए सारी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एक इवेंट के बहाने बुलाकर उनका अपहरण किया गया था और उनसे मोटी रकम लेकर उन्हें छोड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने अजीबो गरीब खुलासा किया है कि किडनैपर्स ने उनके लौटने के टिकट करा के दिए और उन्हें मुंबई भेजा।
सुनील ने बताया कि किडनैपर ने उन्हें बताया कि वो मर्डर भी कर चुके हैं और मर्डर कर के उन्होंने शवों को तलाब में फेंक दिया था। कॉमेडियन ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उनसे 20 लाख की डिमांड की और जान से मारने की धमकी दी, लेकिन वो पूरी रकम नहीं दे पाए, उन्हें 7.5 से 8 लाख रुपये दिए और किडनैपर ने उन्हें छोड़ दिया।
किडनैपर्स ने क्या किया?
सुनील पाल ने कहा, “दूसरी गाड़ी में चेंज करने की बात हुई,मैं भी डर गया कि कहां लेकर आया, पता नहीं कहां ले आया, उन्होंने मुझे बताया कि 20 लाख रुपये चाहिए। मैंने डर के मारे बोला 20 लाख नहीं है, मैं 10 लाख तक ट्राई कर सकता हूं और एटीएम मांग रहे थे। मैंने कहा ये सब मैं रखता नहीं हूं, गाड़ी में बैठाकर लेकर गए,ट्रांजैक्शन की, 3-4 दोस्तों से पैसे मंगवाए, उन्होंने ट्रांसफर किया। रात को 9 बजे से सुबह 4 बज गए, लेकिन उनका ट्रांजैक्शन होता था, पता नहीं किसको देना होता था। लंबा टाइम जाता था। 6 बजे उनको 10 लाख चाहिए तो 7.5 से 8 लाख की ट्रांजैक्शन हो चुकी थी।”
किडनैपर्स ने बुक किए फ्लाइट के टिकट
सुनील पाल ने बताया कि उनसे पैसे लेने के बाद अपहरणकर्ताओं ने उन्हें छोड़ दिया और साथ ही वापस लौटने के लिए पैसे भी दिए। “उन्होंने मुझे बोला कि आपको छोड़ देते हैं, आपका आना फ्लाइट से करवाया था जाना भी फ्लाइट से करवाएंगे। ये 20 हजार जेब में रखिए, आंखों में पट्टी बांधकर उन्होंने बाहर बुलाया और बोला 10-12 मिनट में निकल जाएंगे। निकलने के बाद पट्टी खोलना और आप एयरपोर्ट फ्लाइट से जाना ठीक है। निकल गए पट्टी खोली और फ्लाइट पकड़ कर दिल्ली से मुंबई आया। आखिरी फ्लाइट थी 11:55 की उससे मुंबई आ गया।”
सुनील पाल की पत्नी ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जानें उन्होंने अपनी शिकायत में क्या कहा था। खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…