बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने अपने जीवन में ऐसे कई किरदार निभाए, जिसने उन्हें अपार लोकप्रियता तो दिलाई ही, साथ ही उनके फैंस के लिए भी रोल को यादगार बना दिया। लेकिन सुनील ग्रोवर का एक किरदार उनके बेटे के लिए बड़ी मुसीबत बन गया। उनके इस किरदार के कारण बेटे मोहन को स्कूल में भी काफी परेशान किया जाता था। इस बात का खुलासा खुद सुनील ग्रोवर ने टीवी टाइम्स के साथ फेसबुक लाइव में किया था।

सुनील ग्रोवर का यह किरदार कोई और नहीं बल्कि ‘गुत्थी’ का था, जिसने एक्टर को खूब लोकप्रियता दिलाई थी। इस किरदार के वजह से सुनील ग्रोवर देशभर में काफी मशहूर हो गए थे। एक्टर ने इस बारे में बताया कि बाद में उन्हें अपने बेटे को यह समझाना पड़ा था कि लोग उन्हें गुत्थी के तौर पर देखना काफी पसंद करते हैं।

सुनील ग्रोवर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मेरे बेटे मोहन ने मुझसे कहा था कि मैं ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में गुत्थी का किरदार न अदा करूं। क्योंकि उसे उसके दोस्त स्कूल में इस बात से परेशान करते हैं कि उसका पिता एक महिला का रोल अदा करता है।”

सुनील ग्रोवर ने इस बारे में आगे कहा, “हालांकि मैंने अपने बेटे को बाद में यह समझाया कि लोग मुझे गुत्थी के तौर पर देखना पसंद करते हैं। मेरे लिए भी गुत्थी कभी कोई महिला नहीं रही, बल्कि वह हमेशा से ही मेरे लिए एक किरदार था।” लाइव सेशन में एक्टर ने आगे बताया कि उनके बेटे मोहन को ‘डॉक्टर मशहूर गुलाटी’ कैरेक्टर काफी पसंद है।

सुनील ग्रोवर ने फेसबुक लाइव सेशन में आगे बताया कि बीते सालों में उन्हें जो सफलता मिली है, उसे लेकर उनका परिवार हमेशा ही उनपर गर्व महसूस करता है। बता दें कि हाल ही में सुनील ग्रोवर से ‘द कपिल शर्मा’ शो में वापसी को लेकर भी सवाल किया गया था, जिसपर एक्टर ने कहा था कि अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है।

इससे इतर बता दें कि जब सुनील ग्रोवर मुंबई आए थे तो एक समय उनकी जिंदगी में ऐसा भी आया था, जब उनके पास पैसे खत्म हो चुके थे। वह रहने के लिए जगह देखते थे तो उन्हें कोई अपार्टमेंट तक नहीं मिलता था।