‘दंगल गर्ल’ सानिया मल्होत्रा की फिल्म ‘पटाखा’ का पोस्टर हाल ही में सामने आया है। जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी सामने आने वाला है। इसके चलते डॉक्टर गुलाटी के किरदार से मशहूर हुए कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने दंगल एक्ट्रेस के फिल्म पोस्टर पर चुटकी ली है। बता दें, इस फिल्म में सुनील ग्रोवर भी अपनी अदाकारी का जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं। फिल्म का ये पोस्टर सामने आने के बाद सुनील ने सानिया को ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा- ‘इसे पोस्टर कहते हैं कन्या ट्रेलर तो आएगा 14 रात 12 बजे। फिर तो 15 अगस्त हो जाएगी।’
इससे पहले फिल्म का एक और पोस्ट सामने आया था जिसमें सुनील ग्रोवर सिर पर दुपट्टा ओढ़े दिखाई दे रहे हैं। सुनील ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया। कैप्शन में सुनील लिखते हैं- ‘ये युद्ध तो देखना ही है, फिल्म के लिए सुपर एक्साइटेड पटाखा। विशाल भारद्वाज सर।’ सुनील ने इससे पहले फिल्म का एक और पोस्टर शेयर किया था। फिल्म डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के ट्वीट को शेयर कर सुनील लिखते हैं- ‘छोटा पटाखा बड़ा धमाल, युद्ध होदा आरंभ 15 अगस्त को।’
Ise poster kehte hain kanya .. trailer toh aayega 14 raat raat 12 baje.. Yaani ki 15 aug ho jayegi ..@sanyamalhotra07 https://t.co/8cNjXyJGLE
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) August 13, 2018
बता दें, सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की। कपिल के कॉमेडी शो में सुनील ‘गुत्थी’ का किरदार निभाया करते थे। इस शो के जरिए दर्शकों के बीच सुनील ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। इसके बाद सुनील ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी नजर आए थे। इस शो में एक्टर डॉक्टर गुलाटी की भूमिका में नजर आया करते थे। इसके कुछ वक्त बात कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच फ्लाइट में कहासुनी और कथित रूप से हाथापाई के चलते दोनों के बीच दूरियां आ गईं।
Yeh yuddh toh dekhna hi hai!!! Superrrr excited for #Patakha @VishalBhardwaj sir!!!! @WhoSunilGrover ?????????????? https://t.co/Hhnoizuvav
— Sharib Hashmi (@sharibhashmi) August 11, 2018
छोटा पटाखा, बड़ा धमाका|
युद्ध होगा आरंभ १५ अगस्त को! #PataakhaTrailer #YuddhArambh #DheerajWadhawan @ajay0701 @KytaProductions @officialvbfilms @pataakhamovie @rekha_bhardwaj @sanyamalhotra07 @radhikamadan01 @WhoSunilGrover #VijayRaaz @saanandverma @B4UMotionPics pic.twitter.com/joTMBpJLn9— Vishal Bhardwaj Films (@officialvbfilms) August 11, 2018