अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह व्लॉग भी बनाती हैं, जहां वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस को दिखाती हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का बिहाइंड द सीन दिखाया। इस दौरान उनके वीडियो में कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक भी नजर आए और सबने मिलकर काफी मस्ती भी की। यह व्लॉग उस समय का है, जब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी आई थीं।

अर्चना ने शेयर किया व्लॉग

क्लिप की शुरुआत सबसे पहले अर्चना के बेटे आयुष्मान से होती है, जो दर्शकों को दिखाते हैं कि अर्चना और उनका स्टाफ शूटिंग के दिन के लिए कैसे तैयारी करते हैं। उनके स्टाफ मेंबर वह विग दिखाते हैं, जो वह शो में पहनती हैं, जिसे देखकर उनके पति परमीत सेठी कहते हैं कि अगर आप असली बालों को इतना ब्लो ड्राई करेंगी तो बाल ही नहीं बचेंगे, इसलिए यह विग। इसके बाद अर्चना का स्टाफ मेंबर ज्वेलरी और दूसरी जरूरी चीजें दिखाता है, जो वह अपने साथ रखती हैं, जिसमें डिशवॉशिंग लिक्विड और बर्तन भी शामिल हैं जो वह ट्रेवल के दौरान साथ ले जाती हैं।

यह भी पढ़ें: ‘तुम मेरी इंसल्ट कर रहे’, वीर दास ने हैप्पी न्यू ईयर को फालतू और ओम शांति ओम को कहा बेतुकी, बोलीं फराह खान

कीकू शारदा संग की बात

फिर अर्चना ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सेट पर पहुंच जाती हैं और सीधा मेकअप रूम में बैठ जाती हैं। इसके बाद वह किकू शारदा की वैनिटी वैन में जाती हैं और उनसे बात करती हैं। अपनी बातचीत के दौरान अर्चना कहती हैं कि जब हमने नेटफ्लिक्स पर शुरुआत की थी, तो हमें नहीं पता था कि हम दूसरे सीजन के लिए वापस आएंगे या नहीं।

हालांकि, अब हम 40वें सीजन तक भी पहुंच सकते हैं। इसके बाद किकू कहते हैं कि अब वह महिलाओं की और भी ज्यादा इज्जत करते हैं, क्योंकि शो के लिए महिला के रूप में तैयार होने में उन्हें बहुत समय लगता है।

कीकू के बाद अर्चना कृष्णा की वैनिटी में जाकर उनके साथ मस्ती करती हैं। तभी मस्ती करते हुए कहते हैं कि मेकर्स चाहते हैं कि अर्चना सेलिब्रिटी कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ’ में हिस्सा लें, लेकिन वे उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकते। क्योंकि बहुत ज्यादा पैसे मांग रही हैं। उन्हें सिर्फ नेटफ्लिक्स ही अफोर्ड कर सकता है।

लास्ट में एक्ट्रेस सुनील ग्रोवर की वैनिटी वैन में जाती हैं, जहां कॉमेडियन तुरंत अर्चना पूरन सिंह की डायमंड रिंग कैमरे को दिखाते हुए कहते हैं कि यह मुंबई के वर्ली में 7 बेडरूम, किचन, हॉल वाले फ्लैट की कीमत है। फिर सुनील फिर अर्चना से पूछते हैं कि जब हम आपका मजाक उड़ाते हैं तो आपको कैसा लगता है?” इस पर अर्चना जवाब देती हैं, “मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगता। तुम लोग मेरे अपने हो, तुम कुछ भी कह सकते हो। कोई और साला बाहर का बोलकर तो देखे कुछ।”

यह भी पढ़ें: ‘मुझे कई जगहों से हटा दिया जाता’, रश्मि देसाई ने 8 सालों तक झेला डिप्रेशन, अभिनेत्री ने अब बयां किया दर्द