‘जिगरा’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ समेत कई फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप साबिर इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की। साथ ही में एक्ट्रेस ने दिवंगत दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त और अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक किस्सा भी बताया।
शीबा ने शेयर किया कि सुनील दत्त किसी समय में अमिताभ बच्चन की आवाज से नफरत करते थे और यही वजह थी कि उन्होंने 1971 में आई फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ में बच्चन को मूक भूमिका के लिए कास्ट किया, क्योंकि उन्हें उनकी आवाज़ पसंद नहीं थी। साथ ही एक्ट्रेस के ससुर मनमोहन साबिर, जिन्होंने बिग बी की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ का निर्माण किया था, वो भी अभिनेता की आवाज के बारे में ऐसी ही भावना रखते थे।
रेडियो जॉकी जैसी लगती है अमिताभ की आवाज
दरअसल, यूट्यूब चैनल सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में शीबा ने अपने ससुर के शब्दों को याद करते हुए किया कि उन्होंने मुझसे कहा था कि एक हीरो आता था हमारे घर में और आके मेरे जोड़ों में बैठता था। हमको लगता था कैसी से आवाज है इसके, गूंजती हुई। इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि वास्तव में, दत्त साहब (सुनील दत्त) ने भी मुझसे कहा कि हमें उनकी आवाज से नफरत है।
उनकी आवाज रेडियो जॉकी जैसी लगती है। यह वही बैरी टोन आवाज है, जिसे हम अब उनके साथ जोड़ते हैं। किसी ने नहीं सोचा था कि आज उनकी आवाज एक्टर से भी बड़ी हो जाएगी। बता दें कि फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ में अभिनय करने के अलावा सुनील दत्त ने उस मूवी का निर्देशन भी किया था।
बता दें कि पिछले साल ही अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज के दुरुपयोग को रोकने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। अभिनेता ने अपने नाम, आवाज और छवि को उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए उनकी अनुमति के बिना इस्तेमाल किए जाने से बचने के लिए मुकदमा दायर किया था।

इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं शीबा
बता दें कि एक्ट्रेस शीबा सलमान खान के साथ ‘सूर्यवंशी’ में काम कर चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने साल 2009 में आई ‘सनम तेरी कसम’, साल 2003 में आई ‘दम’ समेत कई मूवीज में काम किया है।