बॉलीवुड अभिनेता अहान शेट्टी ने अपने पिता सुनील शेट्टी के नक्शेकदम पर चलते हुए अभिनय की दुनिया में अपना करियर बनाया। हालांकि, उन्हें शुरुआत में दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और साल 2021 में आई एक्टर की पहली फिल्म ‘तड़प’ फ्लॉप हो गई। इसके बाद अहान ने कुछ सालों का छोटा सा ब्रेक लिया और अब वह ‘बॉर्डर 2’ के साथ जबरदस्त वापसी करने के लिए तैयार हैं।
दर्शकों के बीच ‘बॉर्डर 2’ मूवी को लेकर जितना क्रेज बना हुआ है, उतना ही सोशल मीडिया पर अहान को लेकर भी है। वह इस मूवी में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर एम एस रावत का किरदार निभा रहे हैं। ऐसे में उन्हें इस वर्दी और मूवी में देखने के लिए पिता सुनील शेट्टी भी काफी उत्साहित हैं। अब ‘अन्ना’ ने एक इंटरव्यू में उन लोगों को चेतावनी दी है, जो अहान के खिलाफ नेगेटिव पीआर करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Border 2 Advance Booking Report: रिलीज़ से पहले ही ‘बॉर्डर 2’ का जलवा, धुरंधर को दे पाएगी मात?
इमोशनल हुए थे सुनील शेट्टी
बता दें कि कुछ दिनों पहले ‘बॉर्डर 2’ फिल्म के गाने का लॉन्च इवेंट रखा गया था, जिसमें फिल्म की कास्ट के साथ स्टेज पर सुनील शेट्टी भी नजर आए थे। इस दौरान वह लोगों से अहान शेट्टी के स्ट्रगल, उनकी डेब्यू फिल्म के फ्लॉप होने पर बात की थी। इस दौरान सुनील शेट्टी इमोशनल भी हो गए थे। अब ई टाइम्स से बात करते हुए अभिनेता ने माना कि उनके अंदर का पिता उन पर हावी हो गया और उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।
सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्हें अपने बच्चों के सामने कमजोर दिखने में कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि यही उनका असली रूप है। लॉन्च के दौरान अहान ने उनके कंधे पर हाथ रखा, जिससे वह इमोशनल हो गए। अन्ना ने कहा, “जब बात बच्चों की आती है, तो मुझे लगता है कि माता-पिता सबसे ज्यादा कमजोर हो जाते हैं और बिल्कुल अलग इंसान बन जाते हैं।”
सुनील शेट्टी ने कही ये बात
बता दें कि कुछ समय पहले अभिनेता ने ट्रोलर्स और अपने बेटे के खिलाफ नेगेटिव पीआर करने वालों पर गुस्सा निकाला था। अब इस इंटरव्यू में उन्होंने फिर इस मुद्दे पर बात की है। सुनील शेट्टी ने कहा कि भले ही वह पीछे हट जाते हैं और अहान को अपनी लाइफ के फैसले खुद लेने देते हैं।
जो फिल्में वह करना चाहता है, उन्हें चुनने देते हैं, लेकिन अगर कोई उनके बेटे पर निशाना साधेगा तो वह चुप नहीं रहेंगे। एक्टर बोले, “मैं बख्शूंगा नहीं, मैं मुकाबला करूंगा। मैं तुमसे उसी तरह मुकाबला करूंगा जिस तरह तुम चाहते हो, क्योंकि मैं ईमानदार और निडर हूं।”
बता दें कि अहान शेट्टी के साथ ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा समेत कई सितारे नजर आने वाले हैं और यह मूवी शुक्रवार, 23 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
