सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर फिल्म ‘हेरा फेरी’ का तीसरा सीक्वल इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म का प्रोमो शूट करने के बाद परेश रावल ने छोड़ दिया, जिसके बाद काफी बवाल मचा हुआ है। एक्टर ने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके इस बात को कंफर्म किया है कि वो इसके तीसरे पार्ट का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने उन पर 25 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। इतने बवाल के बाद भी फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि परेश रावल की इस फिल्म में वापसी हो सकती है। इन कयासों और उम्मीदों के बीच अब श्याम यानी कि सुनील शेट्टी ने एक्टर के फिल्म को छोड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने इसका प्रोमो शूट किया था। उन्होंने ये भी कहा कि उनके बिना तो ये फिल्म बन ही नहीं सकती है।
डायरेक्टर प्रियदर्शन की ‘हेरा फेरी 3’ को परेश रावल के अचानक छोड़ने से सुनील शेट्टी चौंक गए। हैरान करने वाली बात है कि उनके इस फिल्म को छोड़ने के बारे में खुद अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को भी नहीं पता। परेश रावल के फैसले पर हैरान जताते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि वो और अक्षय कुमार इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं।
दरअसल, ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर चल रहे विवादों के बीच सुनील शेट्टी ने एएनआई न्यूज से बात की और कहा कि उनके लिए बहुत बड़ा झटका है। इस खबर के बाद वो बुरी तरह से टूट गए हैं। सुनील शेट्टी ने बताया कि वो इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने 100 प्रतिशत विश्वास जताते हुए ये तक कह दिया कि उनके बिना ये फिल्म नहीं बन सकती है। उन्होंने कहा कि ये फिल्म एक मिनट के लिए 99 प्रतिशत उनके और अक्षय के बिना बन सकती है। वो मानते हैं कि अगर राजू और श्याम को बाबू भैया जमकर नहीं पीटते तो ये फिल्म हिट हो ही नहीं सकती थी।

मणिरत्नम ने भी दिया रिएक्शन
सुनील शेट्टी के साथ ही फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को परेश रावल के छोड़ने को लेकर डायरेक्टर प्रियदर्शन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि फिल्म शुरू होने से पहले तीनों अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल से क्लियर किया था कि वो लोग तैयार हैं? इस पर सबने आगे बढ़ने के लिए कहा था, जिसके बाद एक दिन शूट भी किया गया। सब स्मूद चला लेकिन, अचानक से परेश रावल ने फिल्म को छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने बिना कोई बात और बिना कारण बताए मूवी को छोड़ दिया। एक्टर ने मणिरत्नम से अब तक कोई बात नहीं की।
अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच क्रिएटिव डिफरेंस को लेकर मणिरत्नम ने कहा कि वो जब ‘भूत बंगला’ की शूटिंग कर रहे थे तो उस समय दोनों एक्टर एक साथ थे। उनके बीच सबकुछ नॉर्मल था। दोनों के बीच कॉर्डियल और प्रोफेशनल रिश्ता था। कोई तनाव नहीं दिखा था। वहीं, अक्षय कुमार के नोटिस भेजने पर उन्होंने रिएक्शन देते हुए कहा कि इस फिल्म के राइट्स और प्रोडक्शन अक्षय कुमार ही संभाल रहे हैं। ऐसे में अगर किसी को नुकसान हुआ तो वो सिर्फ अक्षय ही हैं। डायरेक्टर कहते हैं कि अगर परेश रावल को कोई दिक्कत थी तो उनको बात करना चाहिए था। बाकी उनको अक्षय और परेश रावल के बीच के मतभेद के बारे में नहीं पता है। वो उनके फिल्म छोड़ने से ब्लैक हैं।
‘हेरा फेरी 3’ को बीच में छोड़ बुरा फंसे परेश रावल, अक्षय कुमार ने ठोका 25 करोड़ का मुकदमा?