एक्टर सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड फिल्मों के बायकॉट ट्रेंड पर बात की है। रायपुर में हुए एक इवेंट में एक्टर ने कहा कि बॉलीवुड इस वक्त खराब दौर से गुजर रहा है। सुनील शेट्टी ने कहा,”हमने कई अच्छे काम किया, हालांकि लोग इन दिनों बन रही फिल्मों से खुश नहीं हैं। यही कारण है कि हमें आज इस बुरे दौर से गुजरना पड़ रहा है।

आमिर खान-करीना कपूर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’, संजय दत्त-रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’ और अक्षय कुमार-भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप होती दिख रही है। ये सोशल मीडिया पर चल रहे बायकॉट ट्रेंड के कारण बताया जा रहा है। इसपर सुनील शेट्टी ने कहा हम लगातार देख रहे हैं कि लोग सिनेमाघरों में नहीं आ रहे हैं। लेकिन मैं इसमें दखल नहीं दे सकता कि क्या हो रहा है और क्यों हो रहा है।

इसके अलावा सुनील शेट्टी से बोल्ड वेब कंटेट के बारे में भी पूछा गया। जिसपर एक्टर ने कहा कि एक बेहतर एक्टर की समाज के प्रति जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि वो ये वेब सीरीज देखते ही नहीं और न ही भविष्य में कभी ऐसी सीरीज करेंगे। सुनील शेट्टी ने कहा,”30 साल से ज्यादा के सफर में मैंने फिल्मों में ऐसे कंटेट से दूरी बनाई रखी है।”

आपको बता दें कि इन दिनों बायकॉट ट्रेंड के कारण बॉलीवुड की कई बिग बजट फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के पहले अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का भी यही हाल हुआ था। आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मस्त्र’ का भी बहिष्कार करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके अलावा शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’, ऋतिक रोशन की ‘विक्रम वेधा’ को भी बायकॉट करने की मांग उठ रही है। जिसे देखकर बॉलीवुड के लोगों को चिंता सताने लगी है।

बता दें कि अपनी फिल्म को बॉक्सऑफिस पर पिटता देख आमिर खान काफी दुखी हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म पर दिव्यांगजनों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि आमिर खान दो महीने के लिए विदेश जा रहे हैं।