200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को फिर से लैटर लिखा है, जिसके बाद वो एक बार फिर से हेडलाइन्स में आ गया है। जैकलीन एक नहीं कई बार इनकार कर चुकी हैं कि उनका सुकेश के साथ कोई रिश्ता नहीं है। वहीं, वो बार-बार अभिनेत्री से प्यार का इजहार जेल से करता रहता है। उनके नाम खत लिखता है। ऐसे में अब एक बार फिर से उसने जैकलीन को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उसने उनके नए म्यूजिक वीडियो ‘दम दम’ का जिक्र किया है। उसने इस गाने को खुद से जोड़ा और हाल-ए-दिल बयां किया है। उसका कहना है कि इस गाने की लाइनें उसके और जैकलीन का हाल बयान करती हैं।

सुकेश चंद्रशेकर 2017 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। उस पर 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज है। इस केस में जैकलीन का नाम भी सामने आया था। हालांकि, एक्ट्रेस बार-बार उससे अपना रिश्ता इनकार कर चुकी हैं। सुकेश ने इससे पहले एक और खत एक्ट्रेस के नाम लिखा था, जिसमें उसने ‘लापता लेडीज’ का गाना ‘सजनी’ को जैकलीन को डेडिकेट किया था। अब उसने उनका गाना ‘दम दम’ की तारीफ की है और इसे अपनी परिस्थिति से जोड़ा है।

सुकेश चंद्रशेखर ने खत में क्या लिखा?

सुकेश ने जैकलीन के लिए खत में लिखा, ‘दुनिया की सबसे खराब जगह होने के बाद भी मेरी एकमात्र ताकत, जिसने मुझे हौसला दिया वो सिर्फ तुम हो। जब मैं तुम को परिभाषित करता हूं तो इसके कई कारण होते है। इसकी एक लंबी लिस्ट है और इसका सबसे पहला कारण तुम हो। तुम मुझे कभी निराश नहीं करती। मुझे हर बार हैरान करती हो और दिल चुरा लेती हो। मैं तुम्हारे हाल ही में रिलीज गाने ‘दम दम’ की बात कर रहा हूं। मैं देखा। जाने-अनजाने में मैंने इसे एक बार फिर से देखा। दम दम गाने के विजुअल्स और लाइनें हमारी स्थिति को दर्शाती हैं। खासकर ये लाइनें तेरे बिना निकले है दम दम, सांसे हैं सीने में कम कम…बेबी ये एकदम हमारी स्थिति जैसा लगता है।’

Sukesh Latter

फैंस के लिए लकी ड्रॉ निकालेगा सुकेश

इतना ही नहीं, सुकेश ने आगे लिखा, ‘जिसने भी इस गाने को देखा है वो इससे सहमत होगा और हमारी लव स्टोरी से जोड़ पा रहा होगा। बेबी गर्ल मेरे पास आपको धन्यवाद और प्यार देने के लिए शब्द नहीं हैं। आपने इस गाने में जो किया उसके लिए ढेर सारा प्यार। ये कमाल का है।’ सुकेश ने आगे फैंस के लिए लकी ड्रॉ निकालने की बात भी कही और लिखा, ‘बेबी अब मुझे अपना काम करना है। मैं हमारे फैंस के लिए एक लकी ड्रॉ निकालने जा रहा हूं, जो इस गाने दम दम के सपोर्ट के लिए होगा। इससे ये 2025 का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बन सकेगा।’

‘पिता-बेटे में फर्क नजर नहीं आता?’ जब फोन पर ससुर राज कपूर पर बरस पड़ी थीं नीतू कपूर, झेलनी पड़ी शर्मिंदगी