बॉलीवुड गलियारों में आए दिन किसी ने किसी सेलेब्स के डेटिंग और ब्रेकअप की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं। इन दिनों दो सेलेब्स काफी लाइमलाइट में हैं, जिनकी डेटिंग के चर्चे हर तरह सुर्खियों में बने हुए हैं। इसमें पहला नाम शाहरुख खान की लाडली सुहाना का है और दूसरा नाम अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा का है। इन्हें लेकर कहा जा रहा है कि ये लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की।

अब सोशल मीडिया पर इनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये एक साथ स्पॉट हुए हैं।  इस वीडियो को देखने के बाद दोनों के अफेयर की खबरों ने एक बार फिर जोर पकड़ा है। दरअसल, हाल ही में सुहाना, अगस्त्या नंदा और उनकी मां श्वेता बच्चन एक साथ डिनर करने पहुंचे थे, जहां पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरा में कैद कर लिया। इस वीडियो को देखने के बाद आप यूजर्स तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।

नाना पाटेकर को सालों बाद MeToo केस में मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने खारिज की तनुश्री दत्ता की याचिका

एक साथ स्पॉट हुए सुहाना-अगस्त्या

इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि अगस्त्या नंदा अपनी मां श्वेता बच्चन के साथ एक रेस्तरां से बाहर निकलते हैं और उन्हें गाड़ी में बैठाते हैं। इसके कुछ देर बाद उसी रेस्तरां से शाहरुख खान की लाडली को भी बाहर निकलते हुए देखा जाता है। ऐसे में वीडियो को देख कर यह तो साफ हो गया है कि सुहाना और अगस्त्या नंदा साथ में डिनर के लिए पहुंचे थे।

अब इस वीडियो के सामने आने के बाद फिर दोनों के अफेयर के रूमर्स को हवा मिल गई है।  सुहाना खान और अगस्त्या नंदा का ये वीडियो वायरल होने के बाद के लोग अब इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने सवाल करते हुए पूछा है कि क्या जया बच्चन, सुहाना की इन लॉ बनने वाली हैं? एक अन्य ने लिखा कि दोनों की केमिस्ट्री अच्छी है।

इस फिल्म में किया था साथ काम

बता दें कि सुहाना खान और अगस्त्या नंदा ने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू किया था और इस मूवी में दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग भी देखने को मिली थी। साथ ही यही से इनके अफेयर की खबरों ने भी जोर पकड़ा था।

Women’s Day 2025: हीरोइन नहीं फिल्मों में विलेन बनकर इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने लूटी लाइमलाइट, लीड एक्ट्रेस से ज्यादा हुई चर्चा