सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) को पढ़ने के लिए विदेश भेजा है। एसआरके की बेटी कभी बॉम्बे, कभी लंदन तो कभी न्यूयॉर्क में रहती हैं। सुहाना की ये तीन फेवरेट जगह हैं। सुहाना सोशल मीडिया पर खुद से जुड़ी जानकारियां शेयर करती रहती हैं। नए साल के आगाज पर सुहाना खान ने अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं। जो कि उनके फॉलोअर्स को काफी पसंद आई हैं।
स्टाइल के मामले में सुहाना का कोई जवाब नहीं है। सुहाना तस्वीरों में कोजी स्टाइलिश स्वेटर में नजर आ रही हैं। व्हाइट कलर के स्वेटर में सुहाना ने खुद को बहुत यूनिक तरह से स्टाइल किया है और ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं। नए साल की शुरुआत में इन तस्वीरों के साथ सुहाना का एटीट्यूड छलकता है कि वह नए साल 2021 में अपने सुपर स्टाइल के साथ जंप करने को एक दम तैयार हैं।
सुहाना की तस्वीरों को देख कर बॉलीवुड स्टार वाइव्स ने भी रिएक्शन दिया। सोहेल खान की पत्नी सीमा खान ने सुहाना की तस्वीरों को लाइक किया वहीं, अनन्या पांडे की मां भावना पांडे ने भी सुहाना की फोटोज पर कमेंट किया। शनाया कपूर की मॉम महीप कपूर ने भी सुहाना के इस ड्रेसिंग सेंस पर दिल बना कर रिएक्शन दिया।
बता दें, अनन्या पांडे चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी हैं जो कि सुहाना खान की बेस्ट फ्रेंड हैं। वहीं महीप कपूर और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी शाहरुख की बेटी की बेस्टी हैं। तीनों ने बचपन साथ बिताया है, ऐसे में जब भी सुहाना मुंबई आती हैं तो शनाया और अनन्या साथ में क्वॉलिटी टाइम बिताती हैं।
सुहाना खान इस वक्त न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। सुहाना ने अभी बॉलीवुड में डेब्यू भी नहीं किया और उनके इंस्टाग्राम पर ह्यूज फैन फॉलोइंग है। शाहरुख खान की बेटी को इंस्टा पर 1.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं सुहाना सिर्फ 759 लोगों को ही फॉलो करती हैं। शाहरुख खान ने अपनी बेटी पर छोड़ा हुआ है कि वह चाहें तो एक्टिंग करें वो चाहें तो कोई और प्रोफेशन चूज करें।
लेकिन शाहरुख ने बताया था कि सुहाना का रूझान बचपन से ही एक्टिंग में रहा है। ऐसे में खबरें हैं कि जल्द ही वह बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। सुहाना की बेस्ट फ्रेंड अनन्या ने तो ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रख लिया है, वहीं शनाया कपूर भी फिल्मों में आने की तैयारी कर रही हैं। सुहाना के फैंस भी उन्हें फिल्मों में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।