सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan) भले ही बॉक्स आफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन इस फिल्म से कई नए सितारों का आगमन फिल्मी दुनिया में हुआ है। जैसे टीवी और पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री शहनाज गिल (Shehnaaz gill) ने इस फिल्म के जरिए बालीवुड में डेब्यू किया। इसके अलावा मुक्केबाज विजेंद्र सिंह, विनाली भटनागर, टीवी कलाकार सिद्धार्थ निगम, दक्षिण के अभिनेता जगपति बाबू जैसे कई सितारे ‘किसी का भाई किसी की जान’ में पदार्पण करते नजर आए। कहना गलत नहीं होगा कि हर साल हजारों की तादाद में कई लोग फिल्म इंडस्ट्री में अपनी तकदीर आजमाने आते हैं, जिनमें से कुछ ही लोगों का नसीब चमकता है। लेकिन, सितारों के बच्चों को फिल्मों में काम पाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। ऐसे ही कई सितारों के बच्चे इस साल 2023 में फिल्मों में करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। एक निगाह…
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अभिनेता नहीं बल्कि कहानीकार और बतौर निर्देशक फिल्मों में एंट्री करना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने हाल ही में अपने पिता शाहरुख खान को एक विज्ञापन के लिए बतौर निर्देशक निर्देशित भी किया। उन्होंने इसकी जानकारी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर इसकी शूटिंग पूरी होने की खबर भी दी थी। खबरों के अनुसार, आर्यन खान जल्द ही एक फिल्म का निर्देशन भी करते हुए नजर आने वाले हैं, जिसकी घोषणा होनी अभी बाकी है।
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) फिल्म ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ में सुहाना खान ही नहीं बल्कि श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) भी काम कर रही हैं। इसके अलावा इसमें अमिताभ बच्चन के नाती और श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा भी नजर आने वाले हैं। आमिर खान के बेटे जुनैद खान, जो पहले से ही थिएटर से जुड़े हैं और फिल्म ‘पीके’ में राजू हीरानी के साथ बतौर सहायक निर्देशक काम कर चुके हैं।
खबरों के अनुसार, जुनैद फिल्म ‘महाराजा’ से फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं, सारा अली खान के भाई और सैफ अली खान-अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान भी जल्द ही बालीवुड में एंट्री करेंगे। इब्राहिम को करण जौहर अपनी फिल्म से परिचय कराने वाले हैं। इस फिल्म में काजोल भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के भाई और चंकी पांडे के बेटे अहान पांडे भी बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं। खबरों की मानें तो अहान पांडे, मानुषी छिल्लर के साथ एक अनाम फिल्म में नजर आएंगे। गोविंदा के बेटे यशवर्धन भी काफी समय से फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी करण जौहर की फिल्म ‘बेधड़क’ में नजर आने वाली हैं। वहीं, ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पशमीना रोशन, शाहिद कपूर की पहली और प्रसिद्ध फिल्म ‘इश्क विश्क’ रीमेक में नजर आने वाली हैं।
इस लिस्ट में सलमान खान की भांजी और अभिनेता अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलीजा अग्निहोत्री का नाम भी शामिल है। अलीजा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता सोमेंद्र पाढ़ी के निर्देशन में बन रही फिल्म में नजर आएंगी। वो इस फिल्म के लिए डांस की खास ट्रेनिंग भी ले रही हैं। टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ की फेमस कंटेस्टेंट रहीं निमृत कौर अहलूवालिया एकता कपूर की आने वाली फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ में नजर आने वाली हैं।
इसके अलावा ‘बिग बास 16’ की ही प्रतियोगी प्रियंका चाहत चौधरी को भी सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म में लेने की घोषणा की है। 2023 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नई पीढ़ी के डेब्यू की खुशी ना केवल दर्शकों को ही है बल्कि फिल्ममेकर्स भी इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, बोनी कपूर, सैफ अली खान की सांसें थमी हुई हैं क्योंकि इन सभी के दिल के करीबी बच्चे इस साल बतौर अभिनेता फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं।
(Written By- आरती सक्सेना)