बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री के तीनों खानों पर निशाना साधा है। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा, ‘इन 3 खान बाहुबलियों द्वारा भारत और विदेशों में विशेष रूप से दुबई में बनाई गई संपत्ति की जांच की जानी चाहिए। किसने उन्हें बंगले और संपत्ति उपहार में दिए और उन्होंने इसे कैसे खरीदा इसकी तह तक जाना जरूरी है। एसआईटी, ईडी, CBI और आईटी डिपार्टमेंट को इसकी जांच करनी चाहिए। क्या वे कानून से ऊपर हैं?’
The assets created by these 3 Khan Musketeers in India and abroad especially in Dubai need to be investigated . Who gifted them bunglows and properties there and how they bought it and the cartelisation needs to be investigated by SIT of ED , IT and CBI. Are they above the law?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 11, 2020
सुब्रमण्यम स्वामी के इस ट्वीट को खूब पढ़ा जा रहा है। कुछ यूजर्स तो दाऊद इब्राहिम के साथ तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं। शक्ति कुमार नाम के एक यूजर ने सुब्रमण्यम स्वामी की तुलना शेर से करते हुए लिखा, ‘आखिरकार जंगल में शेर की एन्ट्री हो चुकी है। बहुत बढ़िया सर।’ अक्षय नाम के एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ध्यान वहीं जाता है जहां लड़ाई होती है। इसी कारण शाहरुख खान और सलमान के बीच विवाद हुआ था और आज अगर गौर से देंखे तो दोनों इंडस्ट्री को चला रहे हैं।’
Finally, the lion entered the jungle. Great sir…
— Shakthi Kumar (@dshaktikumar) July 11, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बिल्कुल सही कहा इन तीनो खान्स को कभी देशहित के मुद्दे पर बोलते नहीं देखा।ये खाते यहां का हैं गाते सीमापार का हैं पाकिस्तान में बाढ़ के समय ये करोड़ों रुपये की मदद करते हैं,पाकिस्तान में लोगों के मारे जाने पर इन मन पसीजता है।लेकिन भारत में मुसीबत के समय ये फूटी कौड़ी भी नहीं देते।’
बिल्कुल सही कहा इन तीनो खान्स को कभी देशहित के मुद्दे पर बोलते नहीं देखा।ये खाते यहां का हैं गाते सीमापार का हैं पाकिस्तान में बाढ़ के समय ये करोड़ों रुपये की मदद करते हैं,पाकिस्तान में लोगों के मारे जाने पर इन मन पसीजता है।लेकिन भारत में मुसीबत के समय ये फूटी कौड़ी भी नहीं देते।
— एक राष्ट्रभक्त (@SatishM81957227) July 11, 2020
इससे पहले एक अन्य ट्वीट में सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा, ‘क्या सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या पर बॉलीवुड के तीन बाहुबली सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान चुप हैं?’ सुब्रमण्यम स्वामी का ये ट्वीट काफी वायरल हुआ था और यूजर्स ने जमकर इसपर रिएक्ट भी किया था। एक यूजर ने लिखा, ‘ स्वामी जी आप बिल्कुल सही कह रहे हैं। सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान इंडस्ट्री में केवल नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं आउटसाइडर्स को नही।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इस पूरे मामले में सीबीआई जांच होनी बेहद जरूरी है।’
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने परिचित वकील को इस मामले को देखने के लिए कहा है। साथ ही पूछा है कि क्या यह मामला सीबीआई जांच के लायक है या नहीं। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर सुशांत की मौत को लेकर लगातार सीबीआई जांच की मांग उठती रही है। स्वामी ने गुरुवार देर रात ट्वीट में खुलासा किया कि उन्होंने इस मामले की पूरी प्रक्रिया को देखने के लिए इशकरण सिंह भंडारी को कहा है। वे यह जानने की कोशिश करेंगे कि मामला सीबीआई जांच के लिए जा सकता है या नहीं। इसके बाद देखा जाएगा कि इस केस में न्याय हो।