Subramanian Swamy, Kangana Ranaut, Sushant Singh Rajput Death Case: तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर और आदित्य चोपड़ा समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों पर कंगना रनौत के गंभीर आरोप के बाद अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। खबर है कि कंगना रनौत ने कानूनी लड़ाई के लिए बीजेपी के फायर ब्रांड नेता सुब्रमण्यम स्वामी से संपर्क किया है।
इसकी जानकारी खुद स्वामी ने दी है। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि ‘कंगना रनौत के ऑफिस की तरफ से उनके सहयोगी इश्करण भंडारी से संपर्क किया गया है’। उन्होंने लिखा- ‘जल्द ही मैं और इश्करण मिलेंगे और इस बात पर चर्चा करेंगे कि कानूनी लड़ाई में कंगना की किस तरीके से मदद कर सकते हैं’। स्वामी ने आगे लिखा ‘मुझे बताया गया है कि कंगना रनौत हिंदी सिनेमा की टॉप- 3 हस्तियों में से एक हैं, लेकिन साहस के मामले में मैं उन्हें सबसे ऊपर रखूंगा’।
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मामला गरमा गया है। इसी बीच कंगना रनौत ने तमाम हस्तियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 2 दिन पहले ही रिपब्लिक टीवी पर अर्णब गोस्वामी के साथ बातचीत के दौरान कंगना रनौत ने कहा था कि आदित्य चोपड़ा और करण जौहर ने जानबूझकर सुशांत को आगे बढ़ने से रोका। कंगना ने यह भी आरोप लगाया कि सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ करने से इंकार करने पर उन्हें धमकियां दी गई थीं।
Kangana Ranaut's office has contacted Ishkaran. Ishkaran and I will meet soon to discuss how to assist her with her legal rights if and when the meeting with the Mumbai Police takes place. I am told she is among top three in Hindi cinema stardom. But on guts she gets top marks.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 20, 2020
इसे कार्यक्रम में कंगना ने कथित तौर पर तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को बी ग्रेड एक्ट्रेस भी कहा। इसके बाद दोनों एक्ट्रेस ने पलटवार किया है। तापसी पन्नू ने तंज कसते हुए कहा कि वे व्यक्तिगत राजनीति के लिए किसी की मौत को नहीं भुनाती हैं।
खान तिकड़ी घेर चुके हैं सुब्रमण्यम स्वामी: आपको बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने पिछले दिनों बॉलीवुड की खान तिकड़ी, (शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान) को भी घेरा था। स्वामी ने तीनों की संपत्ति की जांच की मांग की थी और कहा था कि सीबीआई और दूसरी एजेंसियों को जांच करनी चाहिए कि इन्हें दुबई में किसने प्रॉपर्टीज गिफ्ट की हैं। इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी वे लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भी पत्र लिखा है।