Sushant Singh Rajput, Death Mystery: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। ऐसे में अब सुब्रमणयम स्वामी की एक मांग और सामने आई है। मामले में जहां हर एंगल से जांच हो रही है वहीं स्वामी चाहते हैं सुशांत की ऑटोप्सी करने वाले कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टरों से भी पूछताछ होनी चाहिए। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीटकर सीबीआई से मांग की बात कही। सुब्रमण्यम के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी लोग उनके साथ जुड़े नजर आए औऱ उनका साथ देने लगे।

स्वामी ने अपने ट्वीट में कहा- ‘सीबीआई को डॉ आर.सी. कूपर मुंसिपल हॉस्पिटल के उन 5 डॉक्टरों से भी पूछताछ करनी चाहिए जिन्होंने सुशांत की बॉडी की ऑटोप्सी की। एंबुलेंस के स्टाफ के मुताबिक एसएसआर की बॉडी को अस्पताल लेजाते समय सुशांत के पैर जमीन पर थे, उनके घुटने मुड़े हुए थे। ऐसे मामला सुलझने वाला नहीं है।’

सुब्रमण्यम स्वामी का समर्थन करते हुए कई लोग आगे आए औऱ उन्होंने इस पर सहमती जताते हुए कहा – सीबीआई को वाकई कूपर अस्पताल जाना चाहिए, वहां से कई सुराग मिलेंगे। तो किसी ने कहा- वीडियो देखलो कितना सस्पीशियस मामला है, सीबीआई प्लीज कुछ करो। विकास नाम के एक शख्स ने कहा- ‘सही कहा सर सब जानते हैं कूपर अस्पताल का इतिहास क्या है। हमें इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी।’

एक यूजर ने शक जाहिर करते हुए लिखा- ‘कूपर अस्पताल में ही समीर नाम के मशहूर अभिनेता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट हुई और उसका भी कुछ नहीं पता, क्या पता वह भी केस लिंक हो और पुराने सभी केस लिंक हो??’

https://twitter.com/vikashranjan/status/1292793124662595585

संजीव झा नाम के यूजर ने लिखा- यकीनन ये मर्डर ही है। बड़े हाई-प्रोफाइल्स को बचाने का चक्कर है सारा, पर सच सामने आएगा। इस केस को भी दिव्या भारती से लेकर श्रीदेवी तक के केस की तरह सुसाइड करार दे दिया गया। लेकिन सच सामने आएगा।