जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हुए। मरने वालों में उत्तर प्रदेश के कानपुर के निवासी शुभम द्विवेदी का नाम भी शामिल है, जो अपनी पत्नी के साथ पहलगाम धूमने गए थे। शुभम को लेकर बताया जा रहा है कि आतंकियों ने उन्हें कलमा पढ़ने के लिए कहा था, लेकिन जब उन्होंने नहीं पढ़ा तो उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी गई।
अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर शुभम की तस्वीर शेयर करते हुए सवाल उठाया है। उनका कहना है कि जब शुभम को कलमा ना पढ़ने पर गोली मार दी गई तो ये बात बताई किसने कि उन्हें कलमा पढ़ने को कहा गया था। नेहा के ट्वीट की जमकर निंदा हो रही है और लोग उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं।
नेहा सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है, “जब कलमा पढ़ने से इनकार करने पर गोली मार ही दी गई तो ये किस्सा मीडिया को किसने बताया? मृतकों में एक नाम सईद हुसैन शाह का भी है।क्या सईद ने भी कलमा पढ़ने से इनकार किया था? अपने दिमाग लगाइये…वो मत सोचिये जो भाजपा चाहती है।”
यूजर्स के कमेंट्स
नवनीत सक्सेना नाम के यूजर ने लिखा, “नेहा ने पहलगाम हमले पर सही सवाल उठाए! ‘कलमा’ वाली कहानी किसने सुनाई, जब सभी मारे गए? सईद हुसैन शाह का नाम सुनकर शक होता है, सच या सियासी खेल? भाजपा को ऐसे मौके चाहिए, डर फैलाकर वोट बटोरने के लिए! सच को बेनकाब करो!” इस यूजर के अलावा सभी ने नेहा सिंह राठौर पर जमकर सुनाया है।
एक यूजर ने लिखा, “क्या सभी पीड़ित झूठ बोल रहे हैं?” दूसरे यूजर ने लिखा, “इस दुख की घड़ी में मुसलमान शहीदों के साथ खड़ा है फिर वो हैवान लोग कौन हैं जिन्हें हिंदू मुस्लिम करने से फायदा मिल रहा है?” एक यूजर ने असदुद्दीन ओवैसी का वीडियो कमेंट सेक्शन में पोस्ट किया, जिसमें वो बता रहे हैं कि मजहब पूछकर उन्होंने मासूम लोगों का कत्ल किया है। ये वीडियो के शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, “ये भी देख लो, एक मुसलिम ही बोल रहा है कि हिन्दुओं का नाम पूछ के मारा जिहादियों ने मारा।”