Stree 2 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ 15 अगस्त की छुट्टी के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फिल्म ने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड बना दिया है। हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने पहले दिन की कमाई के मामले में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को पीछे छोड़ दिया है।

‘स्त्री 2’ को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से ही अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 64.8 करोड़ रुपये कमाए और बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। इस फिल्म ने शाहरुख खान की ‘पठान’, यश की KGF2, प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ (हिंदी) और ऋतिक-दीपिका की ‘फाइटर’ को पीछे कर दी है। इसके साथ ही साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है ‘स्त्री 2’।

‘स्त्री 2’ ने बुधवार, 14 अगस्त को पेड प्रीव्यू में 9 करोड़ 40 लाख की कमाई की वहीं फिल्म ने गुरुवार, 15 अगस्त को 55 करोड़ 40 लाख का शानदार बिजनेस किया। फिल्म ने पहले दिन की कमाई के मामले में ‘पठान’, ‘एनिमल’, ‘केजीएफ 2’, ‘वॉर’ और ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ को पछाड़ दिया है।

स्त्री 2 ने इन फिल्मों को किया पीछे

स्त्री 2
64.8 करोड़
पठान 55 करोड़
एनिमल 54.75 करोड़

KGF 2 (हिंदी)
53.95 करोड़
वॉर 51.60 करोड़
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान 50.75 करोड़

‘स्त्री 2’ शाहरुख की ‘पठान’ किया पीछे

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को पीछे छोड़ दिया है, ‘पठान’ ने पहले दिन 55 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि नंबर वन पर अभी भी शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ है जिसने पहले दिन 65.5 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। दूसरे नंबर पर ‘स्त्री 2′ बन गई है।’ जवान’ जहां 2023 की सबसे बड़ी ओपनर थी वहीं ‘स्त्री 2’ 2024 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।

‘स्त्री 2’ से टकराई थीं ये फिल्में

अमर कौशिक की फिल्म ‘स्त्री 2’ के साथ अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’, जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ और चियान विक्रम की ‘थंगलान’ भी रिलीज हुई है। हालांकि ‘स्त्री 2’ की आंधी में सभी बह गए हैं। यहां जानिए ‘खेल खेल में’, ‘वेदा’ और ‘थंगलान’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।