Stree 2 Movie Review, Rating and Release Updates: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्त्री 2’ आखिरकार रिलीज हो गई है। फिल्म 15 अगस्त को देशभर के थियेटर्स में रिलीज हुई। फिल्म को लेकर बज़ काफी ज्यादा है, और फिल्म की एडवांस बुकिंग भी अच्छी है। साथ ही फिल्म को 15 अगस्त की छुट्टी का भी फायदा मिलेगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले दिन शानदार ओपनिंग कर सकती है। हालांकि ‘स्त्री 2’ के साथ ‘खेल खेल में’, ‘वेदा’ और ‘थंगलान’ जैसी फिल्में भी रिलीज हुई हैं। मगर सबसे ज्यादा क्रेज स्त्री 2 को लेकर ही दिखा। फिल्म को दर्शकों के साथ क्रिटिक्स से भी शानदार रिव्यू मिल रहे हैं।
‘स्त्री 2’ इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, 15 अगस्त को नहीं जा सकते थियेटर तो यहां देखिएगा फिल्म
फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म की कॉमेडी और कलाकारों के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं।
दर्शक फिल्म के फर्स्ट हाफ को एंटरटेनिंग बता रहे हैं। ओवरऑल फिल्म को अच्छा बताया जा रहा है।
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर एक यूजर ने दावा किया है कि ये बड़ी ओपनिंग करने वाली है। ‘तंगलान’ की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करेगी। साथ उसने कहा कि ये श्रद्धा कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर भी होने वाली है। ऐसे में देखना होगा कि फिल्म पहले दिन कितना कमाती है।
https://x.com/ActressGenZ/status/1823761530069954650
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ को एक यूजर ने परफेक्ट सीक्वल बताया है। उसने फिल्म के लीड कैरेक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
https://x.com/BeingShoaib3099/status/1823834910580441325
‘स्त्री 2’ में जहां राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है वहीं, अक्षय कुमार की एंट्री ने लाइमलाइट चुरा ली है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में हॉरर कॉमेडी के यूनिवर्स में अक्षय की भी एंट्री हो चुकी है।
‘स्त्री 2’ को सोशल मीडिया पर अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। लोग फिल्म देखने के बाद ढेरों प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐसे में अब फिल्म क्रिटिक्स ने भी फिल्म को फनटास्टिक बताया है। उन्होंने पांच में से साढ़े चार स्टार दिए हैं। तरण आदर्श ने फिल्म को लेकर एक्स पर पोस्ट शेयर की है।
15 अगस्त के मौके पर ‘स्त्री 2’ के साथ दो और फिल्में ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ को रिलीज किया गया। ऐसे में ‘स्त्री 2’ में अक्षय कुमार के कैमियो के बाद एक यूजर कंफ्यूज हो गया कि वो फिल्म कौन सी देखे। क्योंकि उसका मानना है दोनों में अक्षय कुमार हैं।
78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक साथ तीन फिल्में रिलीज हुईं। इसमें ‘वेदा’, ‘खेल खेल में’ और ‘स्त्री 2’ जैसी मूवीज हैं, जिनके बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने के लिए मिलेगी। ऐसे में अब सुनील शेट्टी ने तीनों फिल्मों के बेस्ट विशेज दी है। उन्होंने तीनों फिल्मों के लिए एक्साइटमेंट दिखाई साथ ही इनकी सक्सेस के लिए प्रार्थना भी की है।
https://x.com/SunielVShetty/status/1823918555554808067
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ को रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में जान लीजिए फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस कैसी है। यहां पढ़िए मूवी रिव्यू…
स्त्री 2 को 15 अगस्त की छुट्टी पर बंपर ओपनिंग मिली है। यहां जानिए BO Collection
उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले दिन 40 करोड़ की ओपनिंग कर लेगी।
स्त्री 2 में पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी छाए हुए हैं। उनका अभिनय आपको बांधे रखेगा।
स्त्री 2 में राजकुमार राव के अभिनय की तारीफ हो रही है, वहीं श्रद्धा का काम भी शानदार है।
स्त्री 2 में डर और कॉमेडी दोनों डबल है, पहली फिल्म से ज्यादा हॉरर इस फिल्म में आपको देखने को मिलने वाला है।
स्त्री 2 को लेकर रिस्पॉन्स शानदार हैं, लोगों का कहना है कि ये फिल्म एंटरटेनिंग है और आपको सीट से उठने नहीं देगी।
‘स्त्री 2’ देशभर में रिलीज हो गई है। फिल्म को 15 अगस्त की छुट्टी का फायदा मिल रहा है और लोग बड़ी संख्या में फिल्म देखने पहुंचे हैं।
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की टक्कर वेदा, खेल खेल में और तंगलान से होगी।