श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ की रिलीज को 25 दिन पूरे हो चुके हैं। इसे 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया गया था। इसके साथ ही दो और फिल्में ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ को रिलीज किया गया। दोनों फिल्मों को मूवी ने पहले ही पछाड़ दिया था। ऐसे में अब 25वें दिन के कलेक्शन के बाद ‘स्त्री 2’ ने कई नए रिकॉर्ड्स बनाए हैं। सनी देओल की ‘गदर 2’ के इंडिया के लाइफटाइम कलेक्शन के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ समेत 5 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है।

दिनेश विजान और अमर कौशिक की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने 25 वें दिन के कलेक्शन के बाद शाहरुख खान की ‘पठान’ को पीछे छोड़ दिया है। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो इसने रविवार यानी कि 25वें दिन 10.75 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद फिल्म का कुल बिजनेस 550.79 करोड़ तक पहुंच गया है। इन आंकड़ों के साथ ही फइल्म ने ‘पठान’ को पीछे छोड़ दिया है। ‘पठान’ का लाइफटाइम इंडिया कलेक्शन 543.09 करोड़ रहा था, जिसे 25 दिनों ‘स्त्री 2’ ने पार कर लिया है।

इसके साथ ही अगर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली और दूसरी फिल्म की बात की जाए तो इस लिस्ट में 640.25 करोड़ की कमाई के साथ ‘जवान’ और दूसरे नंबर पर 553.87 करोड़ के कलेक्शन के साथ ‘एनिमल’ है। वहीं, इस लिस्ट में ‘स्त्री 2’ ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। इतना ही नहीं, हॉरर कॉमेडी फिल्म ने ‘पठान’ समेत 5 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं।

25वें दिन इन बड़ी फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

‘स्त्री 2’ ने 25वें दिन कमाई के मामले में 5 और बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ा है। इसने 25नें दिन 10.75 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ ने 25वें दिन 9.12 करोड़ की कमाई की थी। इसके साथ ही अन्य फिल्मों में ‘केजीएफ 2’ (6.25 करोड़), ‘कल्कि 2989 एडी’ (4.85 करोड़), ‘पद्मावत’ (4.06 करोड़) और ‘पठान’ (3.25 करोड़) ने 25वें दिन ‘स्त्री 2’ से कम कलेक्शन किया था।