Stree 2 Day 6 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने साल 2024 में आई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इतना ही नहीं पहले दिन फिल्म ने शाहरुख खान की ‘पठान’ का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला था। इस फिल्म ने पहले दिन 70 करोड़ की ओपनिंग की थी। इसे रिलीज हुए छह दिन हो चुके हैं और 6 दिनों में अमर कौशिक की फिल्म ने 250 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई थी और 14 अगस्त का इसका स्पेशल प्रीमियर हुआ था, जिसमें ‘स्त्री 2’ ने 8.5 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। इसके बाद रिलीज वाले दिन फिल्म ने 51.8 करोड़ का बिजनेस किया। दूसरे दिन फिल्म ने 31.4 करोड़ कमाए। तीसरे दिन फिल्म ने 43.85 करोड़, चौथे दिन फिल्म को रक्षाबंधन का फायदा हुआ और इसने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ का बिजनेस किया।
पांचवें दिन फिल्म ने 38.1 करोड़ का बिजनेस किया और छठे दिन फिल्म का कलेक्शन 25 करोड़ रहा। जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 250 करोड़ रुपये हो गया है। जी हां! फिल्म भारत में छह दिनों के अंदर इतना कलेक्शन कर चुकी है और वो दिन दूर नहीं जब ‘स्त्री 2’ 500 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी।
बता दें कि ‘स्त्री 2’ ने प्रीक्विल फिल्म ‘स्त्री’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी बीट कर दिया है। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने कुल 254.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और कहा जा रहा है कि ये हफ्ता खत्म होते-होते ‘स्त्री 2’ नया रिकॉर्ड बना सकती है।
‘स्त्री 2’ का बजट 50 से 60 करोड़ के बीच बताया जा रहा है और पहले दिन ही इसने अपने बजट से अधिक कमाई कर ली है। इसके साथ ही ये फिल्म सबसे कम दिनों में 250 करोड़ रुपये का बिजनेस करने वाली फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई है। इस फिल्म ने सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसने 6 दिन में इतने करोड़ कमाए थे।