Stree 2 Box Office Collection Day 4: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ को 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। अब मूवी का पहला वीकेंड बीत चुका है। इसकी रिलीज को चार दिन हो चुके हैं। राजकुमार और श्रद्धा की फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर झंडा बुलंद कर रखा है। इसी लॉन्ग वीकेंड का भरपूर फायदा मिल रहा है, जिसका असर इसकी कमाई पर देख सकते हैं। फिल्म ने पहले वीकेंड में कमाल का कलेक्शन किया है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि पहले वीकेंड पर फिल्म ने कितना कलेक्शन कर लिया है और चौथे दिन इसका बिजनेस कैसा रहा।
‘स्त्री 2’ की कमाई पर नजर डाली जाए तो फिल्म महज चार दिनों में बजट 60 करोड़ से कई गुना कमाई कर चुकी है। ये पहले वीकेंड में ही ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है। मूवी 200 करोड़ के कलेक्शन करीब पहुंच चुकी है। इस आंकड़े से ये कुछ कदम ही दूर है। बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, स्त्री 2 ने चौथे दिन यानी रविवार को 55 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म की कमाई पहले वीकेंड 190.55 करोड़ तक पहुंच गई है। ऐसे में 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म को रक्षाबंधन का भी भरपूर फायदा मिलेगा। अपने पहले सोमवार को मूवी और भी जबरदस्त कमाई कर सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म पहले सोमवार को कितनी कमाई करने वाली है। जबकि फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्श को लेकर कहा जा रहा है कि ये 250 करोड़ तक के आंकड़े के करीब पहुंच गई है।
‘स्त्री 2’ की बाकी दिनों की कमाई
अगर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म की कमाई की बात की जाए तो फिल्म ने पहले दिन 64.8 करोड़, दूसरे दिन 35.3 करोड़ और तीसरे दिन कमाई 45.7 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद तीन दिनों में इसका कलेक्शन 145.8 करोड़ तक पहुंच गया था। फिल्म की स्टारकास्ट पर नजर डाली जाए तो इसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी अहम रोल में हैं। गौरतलब है कि ‘स्त्री 2’ साल 2018 में आई ‘स्त्री’ का सीक्वल है। इसने भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।
‘वेदा’ और ‘खेल खेल में’ का क्या है हाल?
इसके साथ ही अगर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ की बात की जाए तो ये दोनों ही फिल्में ‘स्त्री 2’ के आगे फुस्स दिखीं। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘वेदा’ ने चौथे दिन 2.7 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 13.25 करोड़ पहुंच गया है। इसके साथ ही ‘खेल खेल में’ ने रविवार यानी की चौथे दिन 4 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 14.20 करोड़ हो गया है।