Stree 2 Box Office Collection Day 1: ‘स्त्री’ का बहुप्रतीक्षित सीक्वल, ‘स्त्री 2’ रिलीज हो गई है और पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्म ने भारत में 60 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है। जिसके साथ ही ये साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।

अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है। 15 अगस्त पर रिलीज हुई इस फिल्म ने ‘कल्कि 2898 एडी’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म को छुट्टी होने का भी फायदा हुआ है, सुबह से ही इसके शो हाउसफुल रहे।

फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी की अहम भूमिका दिखाई है। फिल्म ने पहले पार्ट ‘स्त्री’ से भी अधिक कमाई की है। Sacnilk.com के अनुसार, फिल्म ने बुधवार को स्पेशल प्रीमियर में ही 9.40 करोड़ रुपये कमा लिए थे और आधिकारिक रिलीज के दिन फिल्म ने 55.40 करोड़ रुपये की भारी कमाई की है। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 60 करोड़ रुपये हो गया है।

बता दें कि ये फिल्म अक्षय कुमार और तापसी पन्नू की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ के साथ रिलीज हुई, लेकिन इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इसका खास असर नहीं पड़ा। इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।

‘स्त्री 2’ की एडवांस बुकिंग भी कमाल रही है। फिल्म ने पहले दिन 3,92,000 टिकटें बेचीं और बॉलीवुड की कुछ सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। पहले दिन फिल्म की ऑक्यूपेंसी 75.09 प्रतिशत रही।

फिल्म के इस पार्ट में चंदेरी की कहानी को आगे बढ़ाया गया है। इस पार्ट में लोग सरकटा से डरे हुए हैं। लोग इस बार स्त्री से मदद मांग रहे हैं। सीक्वल में कई कैमियो हैं, जिसमें ‘भेड़िया’ के अवतार में वरुण धवन का भी रोल है।