Stree 2 BO Collection Day 8: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 70 करोड़ की ओपनिंग करने वाली ये फिल्म 8 दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 15 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 307.80 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और अगर इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ पहुंच गया है। इस फिल्म ने ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ डाला है, इस पर सनी देओल का रिएक्शन सामने आया है।

क्या बोले सनी देओल?

सनी देओल ने ‘स्त्री 2’ की पूरी टीम को बधाई दी है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘स्त्री 2’ का पोस्टर शेयर किया, इसके साथ उन्होंने लिखा, “भारी मानसून लाने के लिए टीम स्त्री 2 को बधाई..प्रदर्शकों को भी चीयर्स।” सनी देओल का ये पोस्ट तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। बता दें कि ‘गदर 2’ ने 8 दिनों में दुनियाभर में 284.63 का कलेक्शन किया था, जो Stree 2 ने भारत में भी पार कर दिया है।

एक हफ्ते का कलेक्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने प्रीमियर के दिन 8.5 करोड़ कमाए थे और ओपनिंग पर इसका कलेक्शन 51.8 करोड़ रहा। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 31.4 करोड़, तीसरे दिन 43.85 करोड़, चौथे दिन 55.9 करोड़, पांचवे दिन 38.1 करोड़, छठे दिन 25.8 करोड़ और सातवें दिन 25.8 करोड़ रहा और आठवें दिन फिल्म ने 16 करोड़ कमाए।

‘स्त्री 2’ के आगे नहीं टिकी अक्षय- जॉन की फिल्में

15 अगस्त के मौके पर अमर कौशिक की ‘स्त्री 2’ के साथ-साथ जॉन अब्राहम और शारवरी वाघ-स्टारर ‘वेदा’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ भी रिलीज हुई थीं। मगर बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के आगे अक्षय और जॉन की फिल्में नहीं टिक पाईं। ‘वेदा’ ने अब तक कुल 17 करोड़ का बिजनेस किया और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ ने 19.5 करोड़ काए हैं।