बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की अपकिंग फिल्म जवान काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म के टीजर का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा था फिल्म का टीजर 10 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। लेकिन मेकर्स ने शाहरुख की ‘जवान’ का प्रीव्यू रिलीज किया गया है। जिसने हर किसी को एक्साइटेड कर दिया है। जवान का प्रीव्यू दमदार एक्शन से भरपूर्ण है।

फिल्म जवान में शाहरुख खान के साथ मुख्य भूमिका में विजय सेतुपति, योगी बाबू और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। वहीं जवान के प्रीव्यू से पहले पहले फिल्म के कुछ एक्शन सीक्वेंस भी बाहर आए थे। मगर मेकर्स ने उन्हें पहले ट्रेलर में जगह नहीं दी है। बताया जा रहा है कि अगस्त में फिल्म का दूसरा ट्रेलर आएगा। वहीं प्रीव्यू में एक सीन ऐसा भी जिसे देखकर पूरी कहानी का लगने की बात कही जा रही है।

फिल्म की कहानी हुई लीक

फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान डबल रोल कर रहे हैं यह तो सभी जानके है। इसमें एक किरदार बेटे का होगा और दूसरा पिता का। शाहरुख का जो पिता वाला किरदार है, वह ऐसा लगता है कि पहले इंडियन आर्मी में था। प्रीव्यू में एक सीन है, जहां कुछ स्पेशल फोर्सेज़ के लोग एक जवान की आखिरी विदाई में शामिल होने आए हैं। ये शायद वही पिता वाला किरदार है, जिसे मरा हुआ मान लिया गया है। लेकिन वो सही में मरा नहीं है। वो आदमी कुछ परेशान महिलाओं की मदद करता है। उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लेता है। इसके बाद वो लोग एक-एक करके कुछ मिशंस को पूरा करते हैं। जिसकी वजह से उसे भारत में क्रिमिनल मान लिया जाता है। इस क्रिमिनल को पकड़ने की ज़िम्मेदारी दी जाती है एक पुलिस ऑफिसर को। ये किरदार भी शाहरुख खान ने निभाया है।

शाहरुख खान ने इस वजह से मुंडवाया अपना सिर

प्रीव्यू में शाहरुख एक पुलिसवाले के लुक में भी नज़र आते हैं। मगर इस सीन में उनकी सिर्फ आंखें दिखती हैं। प्रीव्यू में एक सीन है, जिसमें ये पुलिसवाला उस क्रिमिनल से लड़ रहा है। यानी शाहरुख, शाहरुख से ही लड़ रहे हैं। ये दोनों बाप बेटे हैं। मगर ये बात उन दोनों में से किसी को नहीं पता। नयनतारा ने पुलिसवाले शाहरुख की लव इंट्रेस्ट का रोल किया है। जबकि क्रिमिनल शाहरुख की पत्नी के किरदार में दीपिका पादुकोण नज़र आने वाली हैं।

लेकिन एक घटना में दीपिका पादुकोण की मौत हो जाती है और शाहरुख के किरदार को जला दिया जाता है। यहीं पर वो लोग अपने बच्चे से बिछड़ जाते हैं, जो बड़ा होकर पुलिसवाला बनता है। वहीं जलने की वजह से शाहरुख खान अपने चेहरे पर पट्टी बांधकर घूमते नजर आ रहे हैं। पुलिस से छुपने के लिए ही शाहरुख खान अपने नए-नए लुक में नजर आ रहे हैं। इसी में से एक शाहरुख खान का गंजा वाला लुक भी है। फिल्म की यही कहानी होने का दावा लंबे समय से किया जा रहा है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि ‘जवान’ को एटली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर और विजय सेतुपति भी नजर आएंगे। करीब 220 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘जवान’ को मूल रूप से हिंदी में बनी है, लेकिन इसे अन्य भाषाओं में पैन इंडिया भी रिलीज किया जाएगा। ‘जवान’ 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।