सैफ अली खान इस वक्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और उन पर हुए हमले की चर्चा हर तरफ हो रही है। इसी बीच करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रील शेयर की और फिर कुछ ही देर में डिलीट कर दी। मगर उस रील का स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उस रील के साथ करीना ने सभी से अपील की थी कि इस वक्त में उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए।
Saif Ali Khan Attack Case LIVE
दरअसल खबर आ रही है कि सैफ अली खान को आज अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। इसी बीच करीना जो घटना के बाद से अपनी बहन करिश्मा कपूर के घर पर थीं, वो सतगुरु बिल्डिंग में अपने घर लौट चुकी हैं। पैपराजी ने उनकी कार का वीडियो शेयर किया है, इसी के साथ एक मीडिया हाउस के इंस्टाग्राम पेज पर एक रील लगाई गई, जिसमें एक शख्स टॉय कार लेकर जा रहा है। इसके साथ लिखा था कि सैफ-करीना के बच्चों के लिए नए खिलौने आ रहे हैं।
करीना ने इस रील को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, “थोड़ा तो दिल से सोचो, ये सब बंद करो, हमें अकेला छोड़ दो।” हालांकि कुछ ही मिनटों में करीना ने इस स्टोरी को डिलीट कर दिया। बता दें कि करीना कपूर, उनके बच्चों और परिवार के लिए ये समय काफी मुश्किल है।

करीना ने अपनी आंखों के सामने सैफ अली खान पर हमला होते हुए देखा और वो इससे काफी परेशान चल रही हैं। करीना ने पुलिस में दर्ज कराए अपने स्टेटमेंट में पूरी घटना के बारे में बताया और ये भी कहा कि इस घटना से उन पर क्या प्रभाव पड़ा। सैफ अली खान पर हमले मामले में नए अपडेट पढ़ें…
करीना ने बताया था कि सैफ पर हमला करने वाला काफी गुस्से में था। उसने कोई सामान नहीं चुराया, लेकिन सैफ पर कई बार वार किया। जिससे सैफ बुरी तरह घायल हो गए। करीना ने बताया कि सामने ही उनकी कई कीमती चीजें और ज्वेलरी पड़ी थी, लेकिन हमलावर ने कोई चीज नहीं चुराई। एक्ट्रेस ने कहा कि वो ये सब देखकर बहुत घबरा गई थीं, जिसके बाद उनकी बहन करिश्मा उन्हें अपने घर ले गईं। इस मामले से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…