महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में निर्देशक एसएस राजामौली के साथ फिल्म के एक्टर और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने एक्स पर कुछ सवाल किए थे, जिसमें देसी गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस ने भी एक्टर को चेतावनी दी थी। इस बीच फाइनली अब SSMB29 के नाम से चर्चित फिल्म का टाइटल मेकर्स ने जारी कर दिया। मूवी के नाम से पर्दा एक खास इवेंट के जरिए जारी किया गया। खास बात है कि इस इवेंट में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा भी नजर आए और दोनों की इस दौरान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

एसएस राजामौली की सबसे चर्चित फिल्म का टाइटल एक कॉन्सेप्ट वीडिोय के तहत पेश किया गया। इसमें बताया गया है कि कैसे फिल्म की कहानी की उत्पत्ति हुई। सुपरस्टार महेश बाबू फिल्म से अपने फर्स्ट लुक में त्रिशूल लिए हुए नजर आए और इस दौरान वह एक सफेद बैल की सवारी करते हुए दिखाई दिए।

फिल्म का क्या होगा टाइटल?

एसएस राजामौली की अगली फिल्म के जरिए प्रियंका चोपड़ा लंबे समय बाद हिंदी सिनेमा में वापसी करेंगी। इसमें उनके साथ साउथ सुपरस्टार महेश बाबू नजर आएंगे। फिल्म के फर्स्ट लुक वीडियो के सामने आने के बाद से ही महेश बाबू के लुक की खूब चर्चा हो रही है। फिल्म की पृष्ठभूमि में उन्हें एक राजसी के रूप में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें: ‘मेरा ब्याह हो जाए…’ Bigg Boss 19 से बाहर आते ही मृदुल तिवारी को सताई शादी की चिंता! मांग लिया अपने लिए ऐसा आशीर्वाद

फिल्म के टाइटल के बारे में बता दें कि मेकर्स ने SSMB29 का टाइटल वाराणसी फाइनल किया है। यह भारत की सबसे महंगी फिल्म में से भी एक है। हैदाराबाद में आयोजित ग्लोबलट्रॉटर नाम के इवेंट में इसका नाम रिवील किया गया है। इस इवेंट में प्रियंका, महेश बाबू और मूवी के विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आए।

वाराणसी फिल्म से महेश बाबू का गुस्से वाला लुक शेयर किया गया। एक्टर के इस लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। यूजर्स ने वीडियो देखने के बाद से ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है। एक्टर के डैशिंग अवतार पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।