15 नवंबर को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में फिल्म निर्माता एसएस राजामौली की आगामी फिल्म ‘वाराणसी’ का ग्लोबट्रॉटर इवेंट आयोजित किया गया था। तकनीकी दिक्कतों के कारण इस इवेंट में देरी हुई। इस बीच, बाहुबली के निर्देशक ने भगवान हनुमान को लेकर एक बयान दिया, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया और अब राष्ट्रीय वन सेना ने उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया है।
दरअसल ‘वाराणसी’ का ट्रेलर ग्लोबट्रॉटर इवेंट में तकनीकी खराबी हुई, जिससे कार्यक्रम में रुकावट आई। इसके कारण फिल्म निर्माता इससे काफी परेशान दिखे और उन्होंने इसे भगवान हनुमान से जोड़ते हुए बयान दिया। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए एक भावुक पल है। मैं भगवान में विश्वास नहीं करता। लेकिन मेरे पिता आए और कहा कि भगवान हनुमान सब कुछ संभाल लेंगे। क्या वो ऐसे समभालते हैं? मुझे बस यही सोचकर गुस्सा आ रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “जब मेरे पिता ने हनुमान के बारे में बात की और मुझे सफलता के लिए उनके आशीर्वाद पर भरोसा करने को कहा, तो मुझे बहुत गुस्सा आया।”
राजामौली के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई। राष्ट्रीय वन सेना के सदस्यों ने भगवान हनुमान पर उनकी टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि राजामौली के बयान से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। हालांकि राजामौली ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
यह भी पढ़ें: ‘वो डरावना पल मुझे’, फ्लाइट में अनुपम खेर संग हुई घटना, रिद्धिमा कपूर ने भी शेयर किया दिल दहला देने वाला अनुभव
ऑनलाइन ट्रोलिंग के बीच, राजामौली का एक पुराना ट्वीट सुर्खियों में है। 2011 के इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि उन्हें भगवान राम कभी पसंद नहीं थे और उनकी जगह उन्हें भगवान कृष्ण ज्यादा पसंद थे। उन्होंने 2011 में एक ट्वीट के जवाब में लिखा था, “लेकिन मुझे भगवान राम कभी पसंद नहीं थे। भगवान कृष्ण मेरे सभी अवतारों में सबसे पसंदीदा हैं।”
यह भी पढ़ें: शिव ठाकरे के घर में लगी आग, जलकर खाक हुआ सारा सामान, सुरक्षित हैं Bigg Boss 16 कंटेस्टेंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजामौली फिल्म ‘वाराणसी’ पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनास, महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिकाओं में होंगे। फिल्म के 2027 में रिलीज होने की उम्मीद है।
