वैसे तो अमर सिंह का बॉलीवुड से जुड़ाव सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के कारण माना जाता है। जब बच्चन परिवार से अमर सिंह की दोस्ती टूट गई तो उनका कहना था कि मुझे ऐसा लगता था कि बॉलीवुड में मेरा कोई अपना नहीं रहा। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुद कहा था कि एक समय ऐसा लगने लगा था कि बच्चन परिवार समेत फिल्म जगत के सभी लोग मुझे भूला बिसरा समझ चुके हैं। लेकिन आगे उन्होंने यह भी कहा कि एक श्रीदेवी ही थीं, जो उस समय भी मुझे अपनों की तरह मानती थीं।
श्रीदेवी ने कहा आप फिल्म नहीं देखेंगे तो रिलीज नहीं करूंगी- अमर सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि श्रीदेवी ने एक लंबे अरसे के बाद बॉलीवुड में वापसी की और इंग्लिश-विंग्लिश फिल्म में काम किया। जब फिल्म रिलीज होने वाली थी तो श्रीदेवी ने मुझे कहा कि आप अगर फिल्म नहीं देखेंगे तो यह फिल्म रिलीज ही नहीं करूंगी। हालांकि इसके बाद अमर सिंह ने फिल्म को देखा और उसके बाद उनकी सोच बदल गयी।
दरअसल अमर सिंह का मानना था कि पुराने जमाने की अभिनेत्रियों की फिल्में इस दौर में हिट नहीं करेगी। उन्होंने इस फिल्म पर संदेह जताते हुए कहा कि मुझे लगता था कि जैसे 2014 में माधुरी दीक्षित की फिल्म गुलाब गैंग फ्लॉप हो गयी, इसका भी यही हाल होगा। लेकिन फिल्म देखने के बाद अमर सिंह ने कहा कि उनका नजरिया ही पूरी तरह बदल गया और यह फिल्म माइलस्टोन साबित हुई। इतना ही नहीं इस फिल्म में श्रीदेवी के अलावा कोई और बड़ा कलाकार भी नहीं दिखा। इस घटना का ज़िक्र करते हुए अमर सिंह श्रीदेवी की याद में रो पड़े थे।
श्रीदेवी की मृत्यु पर पहला कॉल अमर सिंह को किया गया- कहा जाता है कि श्रीदेवी की जब आकस्मिक रूप से मौत हो गई थी तब सबसे पहले आधी रात को उनके पति बोनी कपूर ने अमर सिंह को ही फोन करके इस घटना की जानकारी दी। एक टीवी चैनल से उन्होंने कहा था कि उस घटना की रात बोनी कपूर ने फोन करके मुझे बताया कि भाभी नहीं रहीं और मुझे लगता है कि पहला कॉल मुझे ही किया गया था।
एक चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, कपूर ने सिंह को इस घटना की जानकारी देने के लिए कई बार फोन किया था लेकिन फोन साइलेंट होने पर दोनों की बातचीत नहीं हो सकी। इसके बाद उन्होंने अमर सिंह के दिल्ली वाले लैंडलाइन नंबर पर फोन किया गया था।
नशे में नहीं थी श्रीदेवी- गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीदेवी के मृत शरीर में शराब के अंश पाये गए थे। हालांकि इस बात को अमर सिंह ने खारिज कर दिया था। दरअसल पारिवारिक शादी समारोह में भाग लेने के लिए श्रीदेवी, उनके पति बोनी कपूर और अमर सिंह तीनों दुबई गए हुए थे। उसी दौरान लखनऊ में एक समिट का आयोजन था तो बोनी कपूर और अमर सिंह दोनों वापस इंडिया आ गए।
इसके कारण श्रीदेवी दुबई में अकेली हो गईं थीं और इसी बीच बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गयी। अमर सिंह का कहना है कि अगर हम लोग वहां होते तो शायद यह घटना नहीं होती क्योंकि हम लोग उनका ख्याल अच्छे से रख पाते।