Actress Sridevi News: बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) का निधन फरवरी, 2018 में हुआ था। उनकी मौत बाथटब में डूबने की वजह से हुई थी। इसके पीछे कई वजहों को बताया जा रहा था। ऐसे में अब एक्ट्रेस की मौत के 6 साल बाद बड़ा खुलासा हुआ है। सीबीआई की ओर से स्वघोषित जांचकर्ता दीप्ति पिन्नीति पर शिकंजा कसा गया है। सीबीआई की ओर से एक चार्जशीट दाखिल की गई है, जिसमें दावा किया गया कि वो एक्ट्रेस की मौत के संबंध में अपने दावों का समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित गणमान्य व्यक्तियों के फर्जी पत्र पेश किए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स का मानें तो एक विशेष अदालत में सीबीआई की रिपोर्ट सौंपी गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, जांच में पता चला है कि यूट्यूब पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से संबंधित पेश किए गए दस्तावेज जाली थे। ऐसे में इस मामले का खुलासा होने के बाद सीबीआई की ओर से पिन्नीति और कामथ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की 120-बी (आपराधिक साजिश), 465, 469 और 471 सहित संबंधित धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है।
क्या बोले अधिकारी?
श्रीदेवी की मौत को लेकर अधिकारियों की ओर से रविवार को बताया गया कि पिछले साल सीबीआई ने मुंबई की वकील चांदनी शाह की शिकायत के बाद इस मामले को दर्ज किया था। सीबीआई की ओर से शिकायत के बाद भुवनेश्वर की दीप्ति आर. पिन्नीति और उनके वकील भरत सुरेश कामथ के खिलाफ मामला दर्ज किया था। चांदनी की ओर से आरोप लगाया गया था कि पिन्नीति ने कई दस्तावेज पेश किए थे, जिसमें प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के पत्र, सुप्रीम कोर्ट से संबंधित दस्तावेज और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार के रिकार्ड शामिल हैं, जो फर्जी प्रतीत होते हैं।