आरती सक्सेना

बालीवुड में हमेशा खेल पर आधारित फिल्मों को हाथों हाथ लिया गया है। कहीं ना कहीं खेल की भावना देशप्रेम की भावना से जुड़ी है क्योंकि जब किसी भी खेल में टीम जीतती है तो उस टीम की जीत को देश की जीत से जोड़ा जाता है। क्योंकि दर्शक अपने देश से प्यार करते हैं इसलिए टीम की जीत उनकी खुद की जीत कहलाती है। जब कभी हिंदुस्तान व पाकिस्तान का मैच होता है तो हर कोई अपने देश की जीत भी चाहता है। आज भी खेल पर आधारित कई फिल्में ऐसी हैं, जिसे दर्शक कई बार देखना पसंद करते हैं। आने वाले समय में भी कई ऐसी फिल्में आ रही हैं जो खेलों पर आधारित हैं। एक नजर….

खेल पर आधारित फिल्में दर्शकों को इसलिए भी पसंद आती है क्योंकि उसमें एकता, अनुशासन, देश के प्रति प्रेम भावना, सभी कुछ शामिल होता है। हाल ही में प्रदर्शित अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ जो कि हाकी पर आधारित थी, और छोटे बजट की फिल्म ‘मैं लड़ेगा’ जो कि बाक्सिंग पर आधारित थी, दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का प्यार मिला। खेल पर आधारित फिल्में भले ही बाक्स आफिस पर तगड़ा कारोबार ना करें लेकिन दर्शकों द्वारा ऐसी फिल्मों को हमेशा पसंद किया जाता है। यही वजह है कि अभी तक खेल पर आधारित जितनी भी फिल्में आईं, दर्शकों द्वारा सराही गई।

कहते हैं जिंदगी में आप चाहे किसी भी पड़ाव पर हों, कितने ही व्यस्त हो, लेकिन कुछ समय के लिए सही किसी भी खेल से जुड़ा रहना शारीरिक और मानसिक तौर पर फायदेमंद साबित होता है। क्योंकि खेल ही एक ऐसा साधन है जो आपको मानसिक तौर पर मजबूत बनाए रखता है और सारे तनाव से भले ही कुछ समय के लिए छुटकारा दिला देता है।

यही वजह है कि दर्शक हमेशा उन फिल्मों को देखना पसंद करते हैं जो न सिर्फ खेल पर आधारित है बल्कि शिक्षाप्रद, मनोरंजन से भरपूर भी हैं। जैसे की आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ में क्रिकेट खेल के लिए जो खिलाड़ी लिए गए थे वे एकदम अतरंग थे और मजेदार भी थे, जिसकी वजह से खेल देखना और भी दिलचस्प हो गया था। यही वजह है कि ‘लगान’ फिल्म को हमेशा पसंद किया जाता है।

इसी तरह आमिर खान की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ जो कि साइकिल दौड़ पर आधारित थी, अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’ जो कि फुटबाल मैच पर आधारित थी, शाहरुख खान की ‘चक दे इंडिया’ जो कि हाकी पर आधारित थी, आमिर खान की ‘दंगल’ और सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ दोनों ही फिल्में कुश्ती पर आधारित थीं और दोनों ही फिल्में अच्छी चलीं। यह दोनों फिल्में ही आज भी यादगार फिल्में है।

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘मैरी काम’ को भी दर्शकों द्वारा पसंद किया गया था जो कि बाक्सिंग पर आधारित थी, इसके अलावा भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू अभिनीत ‘सांड की आंख’ जो कि निशानेबाजी पर आधारित थी, क्रिकेट पर आधारित सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत ‘काई पो चे’ और ‘एमएस धोनी’, दौड़ पर आधारित फरहान अख्तर अभिनीत ‘भाग मिल्खा भाग’ आदि ऐसी फिल्में हैं जिसे दर्शक हमेशा देखना पसंद करते हैं।

खेल पर आधारित आने वाली फिल्में…

आने वाले समय में कई ऐसी फिल्में आ रही हैं जो खेल पर आधारित हैं, जैसे कि कार्तिक आर्यन अभिनीत ‘चंदू चैंपियन’ पैरालंपिक खेल पर आधारित है। सूत्रों के मुताबिक यह फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की जीवनी है, जिन्होंने 1972 में जर्मनी में ग्रीष्मकालिक पैरालंपिक में स्वर्ण पदक हासिल किया था, अनुष्का शर्मा अभिनीत ‘चकदा एक्सप्रेस’ क्रिकेट के खेल पर आधारित है, जो कि भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की जीवनी पर आधारित है।

सौरभ गांगुली की जीवनी पर आधारित अनाम फिल्म जो कि क्रिकेट के खेल पर आधारित है और इसमें मुख्य भूमिका में रणबीर कपूर नजर आएंगे। राजकुमार राव और जान्हवी कपूर अभिनीत फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ भी क्रिकेट पर आधारित है और प्रसिद्ध क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर केंद्रित है।