उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election) की तारीख घोषित होने के बाद जब सभी पार्टियां चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही थीं तब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रवक्ता आईपी सिंह (IP Singh) ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के लिए गोरखपुर (Gorakhpur) की फ्लाइट टिकट बुक कराने का दावा किया था। इसकी तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था कि “टिकट संभालकर रखना।” हालांकि अब आईपी सिंह ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है और लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
सपा नेता आईपी सिंह ने क्या किया था ट्वीट?: सपा नेता आईपी सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर योगी आदित्यनाथ के लिए लिखा था ’10 मार्च को जनता दिन होगा, 10 मार्च को प्रदेश की सच्चाई का सूरज निकलेगा और सपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी, मैंने योगी आदित्यनाथ जी के लिए लखनऊ से गोरखपुर का 11 मार्च का रिटर्न टिकट बुक करा दिया है, यह टिकट संभालकर रखिये, क्योंकि बीजेपी भी नहीं पूछेगी आपको हार के बाद।’
लोगों की प्रतिक्रियाएं: अशोक नाम के यूजर ने लिखा कि “वो जो लखनऊ से गोरखपुर का टिकट करवाया था, उससे तुम गोरखपुर जाकर महाराज जी के चरणों में गिर कर माफी मांग सकते हो, बाबा बड़े दयालु हैं, माफ कर देंगे।” सविन्द्र तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि “भाई योगी जी तो वापस आ गए हैं तो लखनऊ से गोरखपुर का टिकट वापस कर दो, नहीं तो जैसे सपा डूब गई, वैसे पैसा भी आपका डूब जाएगा।”
अनूप शर्मा नाम के यूजर ने आईपी सिंह को टैग करते हुए लिखा कि “सिंह साहब, जो आपने बाबाजी के लिए कल की फ्लाइट का गोरखपुर वापसी का टिकट बुक कराया था, वह भैया जी का सैफई वापसी के टिकट में कन्वर्ट नहीं हो सकता क्या ? जस्ट पूछिंग इसलिए कि आपके पैसे बर्बाद ना हों।”
राहुल सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “सोचा आईपी सिंह साहब को याद दिला दूं, अब इस टिकट का वो क्या करेंगे? यूपी में मोदी जी योगी जी का जादू फिर चल गया है। सुना है मुनव्वर राणा की भी तबीयत खराब हो गई है।” दिलीप कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “जो लोग बाबा का लखनऊ से गोरखपुर तक का टिकट निकलवाए थे उसको कन्वर्ट कराकर मुम्बई चले जाएं। बॉलीवुड में कहीं कुछ काम तो मिल ही जायेगा।”
सचिन मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि “आईपी सिंह जी आप जो टिकट बुक किए थे, उसी से गोरखपुर घूमने चले जाइये क्योंकि बाबा तो अब लखनऊ ही रहेंगे।” विशाल मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि “आईपी सिंह अपने जो टिकट कराया था फ्लाइट का योगी जी का गोरखपुर वापसी का, उससे आजमगढ़ के लिए अपना बस या ट्रेन का टिकट निकाल लो क्योंकि आजमगढ़ के लिए फ्लाइट नहीं चलती है ना और अखिलेश जी चला भी नहीं पाए।”
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि “एक टिकट करवा दीजिए, इटावा से गोरखपुर का। अगले 5 साल तक गुल्लू को बिस्कुट खिलाने के लिए कोई खाली इंसान तो चाहिए ना।” सत्या नाम के यूजर ने लिखा कि “योगी जी का गोरखपुर का टिकट तो नहीं कटा, जनता ने अखिलेश को सैफई जरूर भेज दिया।”
