South Movies On OTT: बॉलीवुड में इस समय एक के बाद एक हॉरर फिल्म बन रही हैं और लोगों के बीच भी इस जॉनर को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। साल 2024 में ही अभी तक कई डरावनी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं और दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार भी दिया। अब जल्द ही कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ भी आ रही है, जिसमें हॉरर-कॉमेडी देखने को मिलने वाली हैं। हालांकि, उस मूवी को रिलीज होने में अभी समय है।

ऐसे में अगर अब आप हॉरर फिल्मों को देखने का मन बना रहे हैं और कुछ हटके फिल्में देखना चाहते हैं, लेकिन आपके पास ओटीटी का सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि अब हम आपको साउथ की उन हॉरर मूवीज के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख सकते हैं। इन्हें देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी।

अरुन्धती (Arundhati)

साल 2009 में रिलीज हुई अनुष्का शेट्टी और सोनू सूद स्टारर यह मूवी एक राज पर आधारित है, जिसमें देखने को मिलता है कि कैसे बक्से में बंद एक पुराना राज अचानक खुल जाता है और उसके बाद शैतानी ताकत आजाद हो जाती है। इस मूवी को कोडी रामकृष्ण ने डायरेक्ट किया था। अनुष्का के फैंस इस मूवी को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं।

चंद्रमुखी (Chandramukhi)

रजनीकांत, ज्योतिका और प्रभु स्टारर फिल्म ‘चंद्रमुखी’ साल 2005 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन पी वासु ने किया है। बता दें कि थलाइवा की इस हॉरर मूवी की कहानी में काफी कुछ देखने को मिलता है, जिसे देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी। अक्षय कुमार और विद्या बालन की मूवी ‘भूल भुलैया’ इसी फिल्म का रीमेक है। अब हिंदी फिल्म का तीसरा पार्ट दिवाली पर आने वाला है। वहीं, ‘चंद्रमुखी’ को भी यूट्यूब पर फ्री में देखा जा सकता है।

अवल (Aval)

‘अवल’ ये एक तमिल फिल्म है, जिसका हिंदी पार्ट ‘द हाउस नेक्स्ट डोर’ के नाम से बना है। इस मूवी को साल 2017 में रिलीज किया गया था। मिलिंद राऊ के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ और एंड्रिया जेरेमियाह लीड रोल में हैं। फिल्म की शुरुआत में देखने को मिलता है कि ये दोनों अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे होते हैं, तभी कुछ ऐसा होता है जो हर किसी को चौंका कर रख देता है।

भागमती (Bhaagamathie)

भागमती हॉरर एक्शन मूवी है, जो 2018 में आई थी। इस मूवी में भी अनुष्का शेट्टी और जयराम दिखाई दिए थे। इस मूवी को भी आप यूट्यूब पर फ्री में आसानी से देख सकते हैं।