आरती सक्सेना
दक्षिण के फिल्म उद्योग और हिंदी फिल्म उद्योग का हमेशा ही चोली-दामन का साथ रहा है। एक समय था जब बालीवुड की कई हीरोइनों ने दक्षिण का रुख किया और फिर बालीवुड में भी अपनी खास जगह बना ली। उसी तरह बालीवुड के सदाबहार सफल हीरो अनिल कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि एक समय में जब हिंदी फिल्म उद्योग में उनका बुरा वक्त आया था तब उन्हें दक्षिण ने सहारा दिया था। अनिल कपूर की तरह ही जितेन्द्र, सलमान खान से लेकर कई बालीवुड कलाकारों के लिए दक्षिण की रिमेक फिल्में जीवनदान साबित हुईं। यही वजह है कि आज भी कई कलाकार न सिर्फ दक्षिण की फिल्मों में काम कर रहे हैं, बल्कि वहां की सफल फिल्मों के अधिकार खरीदकर हिंदी में फिल्में बना रहे हैं। एक खास रिपोर्ट …
बालीवुड की कई सफल फिल्में दक्षिण की फिल्मों का रिमेक हैं। जैसे गजनी, वांटेड, दृष्यम, जुडवां, तेरे नाम, रेडी, भूलभुलैया, रावड़ी राठोर, गरम मसाला, नायक, सूर्यवंशम, सिर्फ तुम, मुझे कुछ कहना है, संडे बीबी नं 1, युवा, टाइगर श्राफ की पहली फिल्म हीरोपंथी सलमान की सुपर हिट फिलम दंबग आदि।
कहना गलत ना होगा कि बालीवुड अभिनेताओं की अपार सफलता में कहीं ना कहीं दक्षिण फिल्मों का बड़ा योगदान रहा है। दक्षिण के हिट अभिनेता थलापति विजय की 2020 मे रिलीज मास्टर के रिमेक में सलमान खान अभिनय करने जा रहे हैं। कथ्थी की रिमेक में अक्षय कुमार की दोहरी भूमिका देखने को मिलेगी। तमिल फिल्म जीवथंडर की रिमेक मे भी अक्षय कुमार अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म का नाम बच्चन पांडे हैं। तमिल फिल्म हिट की रिमेक हिट में राजकुमार राव मुख्य भुमिका में होंगे। दृश्यम2 साउथी की रिमेक में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं।
ब्लाक बस्टर फिल्म थाडम की रिमेक में सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं। हिन्दी में इस फिल्म का नाम गुमराह होगा। तमिल फिल्म महाषी की रिमेक में सलमान खान खास अंदाज में नजर आएंगे। तमिल फिल्म अन्नीयान की हिन्दी रिमेक में रणवीर सिंह होंगे। कन्नड़ फिल्म किरीक की रिमेक किरीक में कर्तिक आर्यन अहम भूमिका में नजर आएंगे। अलावेकुठपुरमलो की हिन्दी रिमेक में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में रहेंगे। कार्तिक आर्यन की फिल्म भुलभुलैया 2 साउथ की हिट फिल्म मणिचित्राताजू की रिमेक हैं। मलायलम फिल्म प्रेमाम की रिमेक में वरुण धवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
राजा मौली की आरआरआर में अजय देवगन और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे। विक्रांत रोना फिल्म में जैकलीन फर्नांंिडस और किच्चा सुदीप नजर आएंगे। केजीएफ 2 में दक्षिण अभिनेता यश के अलावा बालीवुड अभिनेता संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। दक्षिण की आदिपुरुष में सैफ अली खान ओर कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। दक्षिण के प्रसिद्ध निर्देशख मणिरत्नम की फिल्म पोनियिन सेलवन ऐतिहासिक उपन्यास पर आधारित फिल्म में अमिताभ बच्चन और एश्वर्या राय के साथ दक्षिण के प्रसिद्ध एक्टर करथी भी बालीवुड में पर्दापण करने जा रहे हैं। दक्षिण की गहनी मे साई मांजरेकर और सुनील शेट्टी नजर आएंगे।