आरती सक्सेना
दक्षिण की फिल्मों और उनके कलाकारों की लोकप्रियता कोई आज की नहीं है। सुपर स्टार प्रभास पहले ही बाहुबली और बाहुबली-2 से हिंदी फिल्म दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बना चुके हैं । उनकी फिल्म साहो को भी बहुत पंसद किया गया। साहो के जरिए प्रभास ने हिंदी फिल्म उद्योग में बतौर अभिनेता शुरुआत की थी। लिहाजा, 2022 में कई ऐसी फिल्में आ रही हैं जो या तो दक्षिण की रिमेक हैं या उनमें दक्षिण के कलाकार अपने करिअर की शुरुआत कर रहे हैं।
हिंदी फिल्म उद्योग मे प्रतिभा की कमी नहीं है। लेकिन भेड़चाल के कारण फिल्म निर्माता और अभिनेता-अभिनेत्री ज्यादा मेहनत करने से बचते हैं। यही वजह है कि वे घिसी-पिटी कहानियों के दम पर करोड़ों में फिल्में बना लेते हैं। अच्छी सामग्री के अभाव में हिंदी दर्शक न सिर्फ ओटीटी की तरफ खिंचे हैं बल्कि दक्षिण की फिल्मों ने खूब आकर्षित किया है।
इसके कारण बहुत से दर्शक साउथ की डब फिल्में भी खुशी से देखते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण दक्षिण के अभिनेता अल्लू अर्जुन और रश्मिका की हिंदी में डब फिल्म पुष्पा ने महज 11 दिन में 40 करोड़ रुपए का व्यवसाय कर लिया। इसके बाद दक्षिण के अभिनेता धनुष की फिल्म अतंरगी रे रिलीज हुई। यह फिल्म भी खूब पसंद की गई। अतरंगी में अक्षय कुमार, सारा अली खान के बजाय लोगों ने धनुष का काम खूब पंसद किया। कहना गलत न होगा कि दक्षिण के कलाकारों के काम में इतना दम होता है हिंदी के दर्शक उन्हें हाथोंहाथ ले लेते हैं।
कमल हासन की एक दूजे के लिए और सागर अरविंद स्वामी की बांबे और रोजा, यश की केजीएफ, प्रभास की बाहुबली, श्रीदेवी और जयाप्रदा की अनगिनत हिंदी फिल्में और धनुष की रांझणा के बाद अतरंगी रे ने दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी हैं, जिसके बाद अब एक बार फिर दक्षिण वाले हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ आकर्षित हुए हैं।
2022 मे कई फिल्में आ रही हैं। फिल्म मुंबईकर में तमिल तेलुगू और मलयालम के सुपर स्टार लेखक गीतकार विजय सेथुपथी अपने अलग अंदाज में नजर आएंगे। करण जौहर की फिल्म लाइगर में दक्षिण के अभिनेता विजय देवरा कोंडा, जिन्होने अपनी पहली फिल्म अर्जुन रेड्डी से बाक्स अफिस पर सफलता के झंडे गाड दिए थे और इसी फिल्म की रिमेक शाहिद कपूर की कबीर सिंह बनी थी। यही विजय देवराकोडा अनन्या पांडे के साथ फिल्म लाइगर में नजर आएंगे। यह 2022 में रिलीज होगी।
अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा की हीरोइन रश्मिका मदान ने भी हिंदी फिल्मों में काम करने का मन बना लिया है जिसके कारण रश्मिका सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मजनू और अमिताभ बच्चन स्टार गुड बाय में काम करती नजर आएंगी। दक्षिण के निर्देशक राजा मौली फिल्म आरआरआर लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में बालीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट भी हैं। वहीं रामचरण और जूनियर एनटीआर भी हिंदी फिल्मों में पर्दापण करने जा रहे हैं। ये फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में बन रही है।
2018 में रिलीज फिल्म केजीएफ की अपार लोकप्रियता के बाद केजीएफ चैप्टर-2 …2022 में रिलीज होने जा रही हैं। इस फिल्म में यश के साथ बालीवुड अभिनेता संजय दत्त भी मुख्य भूमिका होंगे। निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म पोनियिन सेलवन ऐतिहासिक उपन्यास पर आधारित है। इसमें अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ दक्षिण के अभिनेता करथी भी बालीवुड में पर्दापण करने जा रहे हैं।
कुल मिलाकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए दक्षिण का सिनेमा एक चुनौती बन कर सामने आया है।