साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके सोनू सूद (Sonu Sood) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। फिल्मों और एक्टिंग के अलावा सोनू सूद समाज सेवी के रूप में भी काम करते हैं। कोरोना काल के बाद एक्टर ने लाखों लोखों की मदद की। वो आज भी गरीबों की मदद करते हैं। इसकी वजह से उन्हें ‘गरीबों का मसीहा’ भी कहा जाता है। एक्टर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म आज ही के दिन 1973 में हुआ था। आज वो भले ही एक स्टार एक्टर हैं और दौलत शौहरत की कमी नहीं है लेकिन एक समय था जब वो मुंबई आए थे तो उनके पास पांच हजार रुपए थे। लेकिन, आज का समय है जब उनके पास करोड़ों की संपत्ति है। चलिए बताते हैं सोनू सूद के बारे में।

सोनू सूद एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते हैं। कम उम्र में ही उन्होंने घर का बोझ अपने कंधों पर उठा लिया था। पिता ने इस उम्मीद के साथ बेटे का दाखिला इंजीनियरिंग में करवाया था कि उनका बेटा घर की जिम्मेदारियां उठा ले। सोनू सूद ने भी पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दिनों में वो एक कमरे में 12 लड़कों के साथ रहते थे। पिता घर से पैसे भेजते थे तो वो उन पैसों में से कुछ पैसे बचाने की कोशिश करते थे। सोनू सूद कद-काठी के अच्छे थे इसलिए उन्होंने पढ़ाई पूरी होने के बाद मॉडलिंग में कदम रखा। अभिनेता बनने के ख्वाब को पूरा करने के लिए वो 1996 में मुंबई आए। उस वक्त उनके पास महज 5500 रुपए थे। यहां आने के बाद उनकी जिंदगी ज्यादा आसान नहीं रही। लोकल ट्रेन से ट्रेवल करते थे। काफी मशक्कत के बाद एक्टर को साल 1999 में तमिल फिल्म में काम करने का मौका मिला। यहां से उनका एक्टिंग करियर शुरू हुआ और साउथ की कई फिल्मों में अभिनय किया।

इसके बाद सोनू सूद को पहली बॉलीवुड फिल्म साल 2002 में मिली। वो थी ‘शहीद ए आजम’। इससे उन्होंने हिंदी में कदम रखा फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। साउथ में बतौर विलेन तो हिंदी हीरो बनकर सोनू सूद ने खूब नाम कमाया है। उनकी एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते हैं। कभी जेब में पांच हजार रुपए लेकर मुंबई आने वाले सोनू सूद के पास आज दौलत शौहरत खूब है। वो मायानगरी में आलीशान घर, कई लग्जरी गाड़ियों और करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं।

25 सालों में इतनी है सोनू सूद की नेटवर्थ

सोनू सूद आज करोड़ों कमाते हैं। वो ना केवल फिल्मों से बल्कि विज्ञापनों से भी अच्छा खासा पैसा कमाते हैं। वहीं, रियलिटी शोज से भी मोटी कमाई करते हैं। उनके पास मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित लोखंडवाला इलाके में एक आलीशान घर है। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। वो लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन हैं। उनकी लिस्ट में पोर्श पैनामेरा और मर्सडीज बेंज एमएल-क्लास जैसे लग्जरी कारें भी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक फिल्म के लिए करीब 2-3 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। अब अगर उनकी नेटवर्थ की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल नेटवर्थ 135 से 140 करोड़ रुपए है।