कैंसर की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस हिना खान को लेकर खबर सामने आई थी कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। वो इसके चौथे स्टेज में हैं। फिलहाल, एक्ट्रेस इसकी ट्रीटमेंट करवा रही हैं। फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। इसी बीच अब साउथ इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है कि साउथ की एक्ट्रेस का कैंसर की वजह से निधन हो गया है। वो कोई और नहीं बल्कि ‘बिग बॉस कन्नड़’ के सीजन 1 की कंटेस्टेंट रहीं अपर्णा वस्तारे रही हैं। वो कन्नड़ इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने 57 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वो पिछले दो सालों से फेफड़े के कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रही थीं।

अपर्णा वस्तारे एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एंकर भी रही हैं। साल 1998 में उन्होंने दिवाली समारोह के हिस्से के रूप में लगातार आठ घंटे तक शो प्रस्तुत करके एक रिकॉर्ड बनाया था। कन्नड़ में उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रही है। इतना ही नहीं, अगर अपर्णा के एक्टिंग करियर की बात की जाए तो उन्होंने साल 1984 में पुट्टन्ना कनागल की आखिरी फिल्म ‘मसनदा हूवु’ से डेब्यू किया था। उन्होंने कई टीवी शोज में भी अभिनय किया है।

अपर्णा ही हैं, जिन्होंने बेंगलुरु मेट्रो की घोषणाओं के पीछे की आवाज दी थी। वह कन्नड़ रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के सीजन 1 के अलावा लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘माजा टॉकीज’ में ‘वरालक्ष्मी’ के रूप में नजर आ चुकी हैं। इसमें उनकी भूमिका को खूब सराहा गया था। अब उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया समेत कई फिल्म, टेलीविजन, साहित्यिक और राजनीतिक हस्तियों ने वास्तारे के निधन पर शोक जताया है।

अपर्णा वस्तारे के निधन पर सिद्धारमैया ने एक्स पर पोस्ट लिखी है कि अपर्णा के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। वो अपनी बहुमुखी प्रतिभा से घर-घर में फेमस थीं। उन्होंने पोस्ट में आगे उनके काम की सराहना की और कहा कि वो जल्द ही छोड़कर चली गई थीं। एक्ट्रेस के निधन की खबर से फैंस का दिल टूट गया है। वो उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नजर आए।